scorecardresearch
 

पेटा के लिए न्यूड हुई सपना भावनानी

‘बिग बॉस’ में भाग ले चुकीं सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी ने पेटा के नये विज्ञापन के लिए निर्वस्त्र तस्वीर खिंचाई है.

Advertisement
X
सपना भावनानी
सपना भावनानी

‘बिग बॉस’ में भाग ले चुकीं सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी ने पेटा के नये विज्ञापन के लिए निर्वस्त्र तस्वीर खिंचाई है.

अपने टैटूज और बालों की स्टाइल के लिए मशहूर 41 वर्षीय सपना एक इश्तहार में दिखाई देंगी जिसमें लोगों से कहा गया है कि फर और चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करें. ‘इंक, नॉट मिंक’ के स्लोगन के साथ विज्ञापन में सपना की तस्वीर दिखाई देगी.

सपना ने एक बयान में कहा, ‘पशुओं के साथ होने वाली क्रूरता पर कुछ फिल्में देखने और चीजों को समझने के बाद मुझे लगा कि यह सही नहीं है. मैंने चमड़े को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया. लेदर की जगह प्लेदर का इस्तेमाल किया जा सकता है और अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो मैं केवल इतना कहूंगी कि पास की दुकान पर जाइए और इसके बारे में पूछिए क्योंकि यह उपलब्ध है.’

प्लेदर कृत्रिम चमड़े को कहते हैं.

सपना दो साल पहले भी पेटा के एक विज्ञापन में दिखाई दे चुकी हैं. उस वक्त उन्होंने कैंची का एक जोड़ा लेकर तस्वीर खिंचाई थी जिसका कैप्शन था, ‘बाल काटें, मेढ़क नहीं. पशुओं को काटने से इनकार करें.’

Advertisement
Advertisement