scorecardresearch
 

अमेरिका सेभारत में रिलीज होगी हॉलीवुड फिल्म 'एक्स मेन एपोकेलिप्स'

आने वाली चर्चित हॉलीवुड फिल्म 'एक्स मेन एपोकेलिप्स' को देखने का सबसे पहला मौका भारतीय दर्शकों को मिलेगा, क्योंकि यह फिल्म अमेरिका से पहले भारत में 20 मई को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
X

'एक्स मेन' सीरीज की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एक्स मेन एपोकेलिप्स' भारतीय थि‍एटर में अमेरिका से एक हफ्ते पहले 20 मई को रिलीज होगी. फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने यह घोषणा की है.

फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने एक बयान में कहा, 'एक्स मेन' सीरीज की इस फिल्म के भारत में काफी ज्यादा फैन हैं और 'एक्स मेन एपोकेलिप्स' को अमेरिका से एक हफ्ते पहले भारत में रिलीज करने पर भारतीय दर्शकों को इसे ज्यादातर देशों से पहले देखने का मौका मिलेगा.' फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में डब की जाएगी. फिल्म में जेम्स मैकएवॉय, माइकल फैसबेंडर, जेनिफर लॉरेंस , ऑस्कर आईसेक, निकोलस हॉल्ट, रोज बयर्ने, टाय शेरिडन और सोफी टर्नर हैं.

फिल्म का निर्देशन ब्रायन सिंगर ने किया है.

Advertisement
Advertisement