scorecardresearch
 

सिंगर एडेल ने बेवर्ली हिल्स में 95 लाख डॉलर का बंगला खरीदा

जानी मानी सिंगर एडेल ने बेवर्ली हिल्स में 95 लाख डॉलर की कीमत का एक आलीशान बंगला खरीदा है. खबर है कि उन्होंने यह बंगला एक महीने पहले खरीदा था.

Advertisement
X

सिंगर एडेल ने बेवर्ली हिल्स में 95 लाख डॉलर की कीमत का एक आलीशान बंगला खरीदा है.

ए‍क हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 6,600 वर्ग फुट में फैला यह बंगला एक खास कॉलोनी में स्थित है. यहां एडेल के पड़ोस में जेनिफर लॉरेंस , एश्टन कुचर, मिला कुनिस और कैमरन डियाज जैसे नामी चेहरे होंगे. इस आलीशान बंगले में चार बेडरूम, छह बाथरूम और एक पूल है.

बंगले में एक बाहरी ट्रेन सेट और एक ट्री हाउस भी है, जिसे एडेल ने शायद अपने बेटे को ध्यान में रखते हुए बनवाया है. एडेल इस बंगले में शि‍फ्ट करने का इंतजार कर रही हैं, क्योंकि अभी वह संगीत टूर में व्यस्त हैं. खबर है कि उन्होंने यह बंगला एक महीने पहले खरीदा था.


Advertisement
Advertisement