हैना मोन्टाना से तो हम सभी रूबरू हैं. हैना का किरदार निभाने वाली मिली सायरस की छोटी बहन नोआ सायरस का आज जन्मदिन है. 8 जनवरी 2000 को जन्मी इस कलाकार ने अपना एक्टिंग करियर महज 3 साल की उम्र से शुरू कर दिया था. टेलीविजन शो डॉक् में 'ग्रेसी हेबर्ट' का किरदार निभाने वाली नोआ ने इस शो में 6 एपिसोड किये और खूब वाहवाही लूटी.
यही नहीं, इस पॉपुलर अमेरिकन चाइल्ड एक्ट्रेस ने डिज्नी मूवीज की फिल्म 'पोनयो' के इंग्लिश वर्जन में अपनी आवाज भी दी थी और फ्रैंकी जोनास के साथ 2008 में पोनयो का थीम सॉन्ग भी रिकॉर्ड किया था. उसी साल आई फिल्म 'हैन्ना मोन्टाना' में एक बैकग्राउंड डांसर की भूमिका निभाने वाली नोआ को 'हैन्ना मोन्टाना' की ही टीवी सीरीज में साल 2009 से 2010 तक के एपिसोड्स में एक्टिंग करने का भी मौका मिला. एक्टिंग की दुनिया के अलावा इस कलाकार के चर्चे जनकल्याण की दुनिया में भी हैं. पिछले साल अपने तेरहवें बर्थडे पर नोआ ने न्यूयॉर्क शहर में घोड़े से खींची जाने वाली गाड़ी के बैन के लिए चंदा इकठ्ठा किया.