शेर खान से मोगली का संघर्ष और जंगल में बने रहने की शानदार कहानी मोगली को अब हॉलीवुड के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया जा रहा है, फिल्म द
जंगल बुक के जरिए. इस हॉलीवुड फिल्म के चर्चे ट्रेलर रिलीज के बाद से ही हॉलीवुड समेत बॉलीवुड में भी खूब हो रहे हैं. यह फिल्म 3डी में है और इसमें
कमाल के ग्राफिक्स शामिल है. फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. मजेदार यह कि फिल्म में एनिमेटिड कैरेक्टर्स को बिल मुरे, इदरिस अल्बा, बेन
किंग्सले और स्कारलेट योहानासन जैसे हॉलीवुड सितारों ने आवाज दी है. आइए मिलतें हैं अपने किरदारों संग इन एक्टर्स से:
स्कारलेट योहानासन
स्कारलेट योहानसन हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी मदहोशी से भरी आवाज के लिए जानी जाती हैं. इस फिल्म में स्कारलेट 'का' नाम की अजगर के किरदार के
लिए आवाज देती नजर आएंगी. स्कारलेट का के किरदार में फिल्म के लीड किरदार 'मोगली' को अपनी बुनी कई कहानियों में उलझाती नजर आएंगी.
जाने माने एक्टर इदरिस अल्बा 'द जंगल बुक' में 'शेरखान' की आवाज में दहाड़ते नजर आएंगे. शेरखान मोगली को ना पसदं करता है और वह नहीं
चाहता मोगली इस जंगल में रहे. उसका मानना है कि जंगल में इंसान के बच्चे के रहने से जंगल और वहां रहने वाले जानवरों को खतरा हो सकता है.
एक्टर सर बेन किंग्सले ने जंगल बुक के 'बघीरा' के किरदार के लिए आवाज दी है. बघीरा को जंगल में मोगली के पेरंट कहा जा सकता है जो मोगली को
पालते हैं और कदम-कदम पर उसे बचाते और सही रास्ता दिखाते नजर आएंगे.
एक्ट्रेस लुपिता नयोंग्स 'द जंगल बुक' में रक्षा के किरदार में आवाज देती नजर आएंगी जो कि एक भेड़िया का किरदार है. वह मोगली की एक मां के रूप
में देखभाल करती दिखेंगी. लुपिता अपने इस किेरदार के बारे में बताया कि वह मोगली को अपने बच्चे की तरह पालती हैं और ममता से भरे इस किरदार
का नाम रक्षा का हिन्दी में मतलब है जान बचाना.
एक्टर जिएनकार्लो एस्पोसिटो ने 'द जंगल बुक' के एकेला किरदार को आवाज दी है, जो किे एक भेड़िया है और वो भी मोगली को उसके दुश्मनों से
बचाने में सहायता करता है.
एक्टर क्रिस्टोफर वॉकन ने 'द जंगल बुक' के किंग लुई के किरदार के लिए आवाज दी है. वॉकन के मुताबिक, किंग लुई 12 फीट लंबा एक एप है, जो
कि बहुत आकर्षक है और नम्रदिल है.