मर्लिन मुनरो को गुजरे हुए भले ही 50 साल हो गए हों, पर उनकी यादें दुनियाभर में फैले उनके प्रशंसकों की जेहन में आज भी जीवंत हैं. मर्लिन मुनरो के सुनहरे बाल, लाल होठ, चेहरे की मादकता और सुंदर परिधान- ये सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. आज इस खूबसूरत एक्ट्रेस का जन्मदिन है. मर्लिन मुनरो का जन्म 1 जून 1926 को लॉस एंजेलिस में हआ.
मर्लिन मुनरो ने 30 से ज्यादा फिल्मों में अदाकारी की. उनकी अभिनय-क्षमता की तारीफ आज भी की जाती है.
फिल्म 'The Seven Year Itch' में मुनरो ने एकदम अलग अंदाज में अदाकारी की. यह फिल्म 1955 में आई थी. इस फिल्म में उनकी खास सफेद ड्रेस लोगों के बीच काफी चर्चित हुई, जिसे 'सब-वे ड्रेस' का नाम दिया गया.
मर्लिन मुनरो की एक और यादगार छवि 1962 में तब उभरकर सामने आई, जब उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के लिए खास तौर से 'हैप्पी बर्थडे' गाया. तब उनकी लहरदार ड्रेस एकदम जमीन को चूमती हुई नजर आ रही थी.
बाद में मुनरो की 'जेएफके ड्रेस' 1.2 मिलियन डॉलर में और 'सब-वे ड्रेस' 5.6 मिलियन डॉलर में नीलाम हुई. जरा सोचिए, मुनरो में चेहरे में क्या गजब की अपील रही होगी.