scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

कैंसर से जूझते हुए इस अभिनेता ने सीखा बॉक्सिंग-कराटे, मरने के बाद मिला बेस्ट एक्टर नॉमिनेशन

चैडविक बोसमैन
  • 1/6

फिल्म ब्लैक पैंथर के सहारे दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल करने वाले चैडविक बोसमैन की पिछले साल कैंसर से मौत हो गई थी. साल 2016 में उन्हें स्टेज 3 कोलोन कैंसर पाया गया था. बोसमैन की फिल्म मा रेनी ब्लैक बॉटम उनके मरने के बाद रिलीज हुई है और इस फिल्म के लिए बोसमैन को बेस्ट एक्टर के लिए प्रतिष्ठित बाफ्टा अवॉर्ड्स  के लिए नॉमिनेट किया गया है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

चैडविक बोसमैन
  • 2/6

बोसमैन स्कूली पढ़ाई के दौरान बास्केटबॉल खेला करते थे. उनके साथ ही खेलने वाले एक स्टूडेंट को गोली मार दी गई थी. बोसमैन पर इस घटना का काफी प्रभाव पड़ा था. उन्हें एहसास हुआ था कि वे इससे सहज नहीं है और काफी कुछ कहना चाहते हैं. उन्होंने इसके बाद पेन और पेपर उठाया था और अपने दोस्त की याद में एक स्टेज प्ले लिखा था. इसके बाद ही वे अपने आपको एक कहानीकार के तौर पर देखने लगे थे. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

चैडविक बोसमैन
  • 3/6

बोसमैन ने कभी कैंसर के साथ अपनी जंग को पब्लिक से शेयर नहीं किया था. पिछले कुछ सालों में इस बीमारी से जूझते हुए उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट्स में काम किया था और शूटिंग के दौरान ही उनकी सर्जरी और कीमोथेरेपी भी चल रही थी हालांकि बोसमैन ने अपने फैंस को भनक नहीं लगने दी थी कि उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ रहा है. शू. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
चैडविक बोसमैन
  • 4/6


साल 2016 में बोसमैन को कैंसर डिटेक्ट हुआ था और उनकी पिछले साल यानि 2020 में लॉस एजेंलेस के अपने घर में मौत हो गई थी. इन चार सालों में उन्होंने द ब्लैक पैंथर, एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर और एवेंजर्स: एंडगेम जैसी बेहद चर्चित फिल्मों में काम किया था. इन फिल्मों के चुनौतीपूर्ण शूट के अलावा उन्हें कई मार्शल आर्ट्स तकनीक भी सीखनी पड़ी थी जिनमें कराटे, जुलू स्टिक फाइटिंग, जियु-जित्सु, कुंग फू और डाम्बे बॉक्सिंग भी शामिल है. 

चैडविक बोसमैन
  • 5/6

बोसमैन के वर्क एथिक्स की उनके पिता से भी तुलना होती है. बोसमैन के पिता का नाम लेरॉय था और वे एक एग्रीकल्चर सेक्टर के अलावा भी कई इंडस्ट्री में काम करते थे.  बोसमैन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अपने पिता की कड़ी मेहनत देखकर वे काफी प्रभावित होते थे. उन्होंने कहा- मैंने उन्हें कई बार दिन में तीन-तीन शिफ्ट करते हुए देखा था. वे कई बार नाइट शिफ्ट्स किया करते थे. मैं जब भी किसी हफ्ते में ज्यादा काम कर लेता हूं तो अपने पिता के बारे में सोचने लग जाता हूं. 

चैडविक बोसमैन
  • 6/6


गौरतलब है कि साल 2008 में आई फिल्म द डार्क नाइट में जोकर की भूमिका के लिए हीथ लेजर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. फिल्म रिलीज होने से कुछ समय पहले ही उनकी मौत हो गई थी. हीथ उन चुनिंदा अभिनेताओं में से हैं जिन्हें मरणोपरांत ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था. बोसमैन को भी इस साल बेस्ट एक्टर के ऑस्कर अवॉर्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम) 

Advertisement
Advertisement