बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान इन दिनों फिल्मों से दूर जरूर है लेकिन लाइमलाइट से नहीं. आए दिन वे किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. अब अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर कर जरीन लोगों का ध्यान खींच रही हैं. उन्होंने बाथटब में एंजॉय करते हुए अपनी तस्वीरें साझा की है. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है.
हाल ही में जरीन खान ने बॉडी शेमिंग को लेकर एक न्यूज पोर्टल से बात की थी. एक्ट्रेस के मुताबिक उन्होंने अपना काफी वजन कम किया है, लेकिन फिर भी जब वे कही जाती हैं, तो चर्चा हमेशा उनके लुक और वजन की होती है.
उन्होंने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के मौके पर ये फोटोज शेयर की थीं. इनमें जरीन बाथटब में सोप बबल्स में से खेलती नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने एक बेहतरीन कैप्शन भी लिखा है.
जरीन ने लिखा- 'वे - आपका सुपर पावर क्या है? मैं- मैं एक नारी हूं! सभी प्यारी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं'. जरीन का यह कैप्शन एक महिला के लिए पॉजिटिव और प्रेरणादायक है.
जरीन ने बताया- 40 किलो वजन कम करने के बाद भी मुझे चिढ़ाया जाता था. लोग मुझे ‘Fatrina’ कहते थे. जब भी किसी इवेंट में जाती, कुछ भी अच्छा नहीं कहा जाता था. सिर्फ वजन पर चर्चा होती.
जरीन मानती हैं कि उन्हें कटरीना तब से कहा जा रहा है जब वे फेमस भी नहीं हुई थीं. एक वायरल फोटो की वजह से ऐसी तुलना शुरू हुई. उन्होंने कहा- असल में तो मैं भी नहीं जानती ये कब हुआ. जब मेरे इंटरव्यू भी सामने नहीं आए थे, उस समय की एक फोटो वायरल कर दी गई और कहा गया कि ये कटरीना जैसी दिखती है.
जरीन खान ने 2010 में अनिल शर्मा की पीरियड फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला. लेकिन इसके बावजूद उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ. इसके बाद वे रेडी, हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, वजह तुम हो, अक्सर 2, 1921, हम भी अकेले तुम भी अकेले जैसी फिल्मों में नजर आईं.