scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Grammy: कौन है बेयॉन्से की 9 साल की बेटी, जिसने मां की तरह बनाया रिकॉर्ड

बेयॉन्से
  • 1/10

बेयॉन्से ने इत‍िहास रच दिया...किसी मह‍िला आर्ट‍िस्ट या सिंगर द्वारा अब तक के सबसे अध‍िक (28) ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के साथ ही हॉलीवुड सिंगर बेयॉन्से ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 14 मार्च को आयोज‍ित 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में बेयॉन्से का नाम 9 कैटेगरीज के लिए नॉमिनेट किया गया. इस अवॉर्ड शो में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए बेयॉन्से ने 28वें अवॉर्ड को जीतकर इतिहास रच दिया है. इस मौके पर बेयॉन्से की 9 साल की बेटी ब्लू आईवी कार्टर ने भी ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर बेयॉन्से की खुशी को दोगुना कर दिया.

बेयॉन्से बेटी ब्लू आईवी कार्टर और पति Jay-Z के साथ
  • 2/10

बेयॉन्से के लिए जश्न की शुरुआत उनकी बेटी ब्लू आईवी कार्टर के ग्रैमी जीतने से हुई. ब्लू को बेस्ट म्यूज‍िक अवॉर्ड फॉर सिंगल 'ब्राउन स्क‍िन गर्ल' के लिए अवॉर्ड मिला. उन्हें गाने में राइट‍िंग क्रेड‍िट से सम्मान‍ित किया गया. इसी के साथ ब्लू इस अवॉर्ड को प्राप्त करने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की आर्ट‍िस्ट बन गई हैं. 
 

बेयॉन्से बेटी ब्लू आईवी कार्टर और पति Jay-Z के साथ
  • 3/10

ग्रैमी अवॉर्ड 2021 के बेस्ट म्यूज‍िक वीड‍ियो कैटेगरी का विनिंग म्यूज‍िक वीड‍ियो 'ब्राउन स्क‍िन गर्ल' में ब्लू आईवी कार्टर अपनी मां के साथ नजर आईं थीं. ब्लू ने गाने में अपनी आवाज भी दी है. ब्लू और बेयॉन्से के अलावा Saint JHN और  WizKid भी इस हिट ट्रैक का हिस्सा हैं.

Advertisement
बेयॉन्से
  • 4/10

ब्राउन स्क‍िन गर्ल बेयॉन्से के एल्बम The Lion King: The Gift में फीचर्ड था जो कि समर 2019 में रिलीज किया गया था. ट्रैक का ट्यून बेहद सफल साबित हुआ था और हॉट 100 में नंबर 76 पर था.

बेयॉन्से और उनकी बेटी ब्लू आईवी कार्टर, पति Jay-Z
  • 5/10

बता दें ब्लू आईवी कार्टर,अमेर‍िकन सिंगर बेयॉन्से और Jay-Z की बड़ी बेटी हैं. ब्लू के बाद बेयॉन्से ने ट्व‍िंन्स रुमी और सर को जन्म दिया. ब्लू जन्म के बाद से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय रही हैं. जन्म के दो दिन बाद Time ने ब्लू को 'मोस्ट फेमस बेबी इन द वर्ल्ड' बताया था. 

बेयॉन्से और उनकी बेटी ब्लू आईवी कार्टर, पति Jay-Z
  • 6/10

इतनी कम उम्र में ग्रैमी अवार्ड की जीत के पहले जून 2020 में इसी गाने के लिए 8 साल की उम्र में फर्स्ट-एवर BET अवॉर्ड जीता था. ब्लू ने मैथ्यू ए चेरी के न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर हेयर लव के लिए ऑड‍ियो बुक में अपनी आवाज भी दी थी. 
 

बेयॉन्से बेटी ब्लू आईवी कार्टर और पति Jay-Z के साथ
  • 7/10

संगीत के अलावा कला के प्रति भी ब्लू अपनी परख की पहचान दे चुकी हैं. उसने साल 2018 में वियरएबल आर्ट गैला में महंगी बोली लगाकर सभी का ध्यान खींचा था. लाइव ऑक्शन के दौरान ब्लू ने Sidney Poitier के एक्र‍िल‍िक पेंट‍िंग के लिए 19000 डॉलर यानी 1378717.90 रुपये की बोली लगाई थी. हालांकि टाइलर पेरी ने ब्लू से ज्यादा बोली लगाकर पेंट‍िंग अपने नाम कर ली. 

बेयॉन्से बेटी ब्लू आईवी कार्टर और पति Jay-Z के साथ
  • 8/10

इसके बाद ब्लू ने बिना समय गंवाए कैलिफोर्न‍िया के इंड‍ियाना और मेड‍िकल किताबों के डीकंस्ट्रक्टेड लॉ बुक्स द्वारा बनाई गई एक आर्ट पीस पर 10 हजार डॉलर यानी 725228 रुपये की विनिंग बोली लगाई. इस आर्ट पीस को Samuel Levi Jones ने बनाया था.      

बेयॉन्से
  • 9/10

नवंबर 2020 में बेयॉन्से ने ब्र‍िटिश वोग के साथ एक इंटरव्यू में अपने बच्चों के बारे में बताया था. उन्होंने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा था कि अब वे एक अच्छी श्रोता बन गई हैं. इसी दौरान उन्होंने आईवी के बारे में भी चर्चा की थी. बेयॉन्से ने कहा था- 'ब्लू बहुत समझदार है और बदलाव को लेकर बहुत सतर्क है. पर एक पेरेंट होने के नाते ये मेरा कर्तव्य है कि मैं उसकी दुन‍िया को पॉज‍िट‍िव रखूं और एक आठ साल (2020 के मुताबिक) की बच्ची को सुरक्ष‍ित रखूं'. 

Advertisement
बेयॉन्से
  • 10/10

बेयॉन्से को R&B परफॉर्मेंस 'ब्लैक परेड' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मान‍ित किया गया. यह उनका 28वां ग्रैमी अवॉर्ड है. उनके अलावा टेलर स्व‍िफ्ट को एल्बम ऑफ द ईयर फोकलोर के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला. तीसरी बार लगातार ग्रैमी जीतने वाली टेलर पहली मह‍िला हैं.  

Advertisement
Advertisement