रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 16 मार्च को 16 साल की हो गई हैं. रवीना ने इस खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी बेटी के बचपन की तस्वीरों के साथ मां-बेटी का स्पेशल बॉन्ड नजर आ रहा है.
एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर बेटी को बर्थडे पर विश किया है. रवीना टंडन ने बर्थडे सेलिब्रेशन से लेकर बचपन तक की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए रवीना ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि आप इतनी जल्दी बड़ी हो गईं हो...16, मेरी बेबी हैप्पी बर्थडे. तस्वीरों कि बात करें तो ये तस्वीर राशा के बचपन की है. फोटो में देखा जा सकता है, राशा ने बर्थडे कैप भी लगाई हुई है.
राशा अपनी मां रवीना के काफी करीब हैं. वे अक्सर उनके साथ स्पॉट होती हैं. इस तस्वीर में दोनों ही कैमरे की ओर पोज करती दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों को उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.
फोटो में दोनों का एक दूसरे के तरफ स्पेशल बॉन्ड साफ नजर आ रहा है. रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी. फरवरी 2004 में रवीना और अनिल की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई. एक साल बाद मार्च महीने की 16 तारीख को राशा का जन्म हुआ.
राशा के बाद साल 2008 में रवीना ने एक बेटे रणबीर को भी जन्म दिया. मालूम हो रवीना टंडन ने 1995 में पूजा और छाया नाम की दो बच्चियों को गोद लिया था.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रवीना ने पूजा और छाया को लेकर कहा, "मैं उस समय बहुत ज्यादा नहीं सोचती थी कि मैं इसे कैसे मैनेज करूंगी. मुझे पता था कि मैं दो बच्चों का पालन-पोषण कर सकती हूं और एक अच्छी लाइफ दे सकती हूं."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे आज अपनी बच्चियों पर गर्व है. मैं आपको बता दूं, इतना सब कुछ मैं इसे अपने परिवार के बिना नहीं कर सकती थी. जिस दौरान मैं शूटिंग में व्यस्त रहती थी, उस समय मेरा परिवार ही उनका ख्याल रखता था."
रवीना की ये तस्वीर बर्थडे सेलिब्रेशन में से एक है, जिसमें वह अपनी बेटी राशा के साथ पोज दे रही हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है, दोनों ने ब्लैक कलर का ऑउटफिट कैरी किया हुआ है.