scorecardresearch
 

Part Time Job Review: पैरेंटिंग का सबक देती है फिल्म 'पार्ट टाइम जॉब', देख सकते हैं यहां

पार्ट टाइम जॉब 10 साल के आदित्य की कहानी है, जिसका पिता रोहित (हेमंत माहौर) एक स्कूल में हिन्दी का टीचर है और अतिरिक्त आय के लिए एक अखबार के दफ्तर में पार्ट टाइम जॉब करता है. आगे की कहानी जानने के लिए पढ़िए रिव्यू.

Advertisement
X
पार्ट टाइम जॉब पोस्टर
पार्ट टाइम जॉब पोस्टर

आधुनिक मध्यवर्गीय परिवारों में अतिरिक्त आय की चाहत किसे नहीं है? इस कोशिश में लोग अपनी सामान्य नौकरी के साथ पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं ताकि कुछ अतिरिक्त आय हो सके. श्रेया नारायण और हेमंत माहौर अभिनीत ‘पार्ट टाइम जॉब’ इस सामान्य सी घटना के समानांतर एक ऐसी कहानी कहती है, जिसे देखकर दर्शक चौंक जाते हैं. 21 मिनट लंबी ये फिल्म बुधवार को शॉर्ट फिल्म्स के चर्चित प्लेटफार्म ‘द शॉर्ट कट्स’ पर रिलीज हुई है, और जल्द ही दूसरे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी. 

क्या है कहानी?
पार्ट टाइम जॉब 10 साल के आदित्य की कहानी है, जिसका पिता रोहित (हेमंत माहौर) एक स्कूल में हिन्दी का टीचर है और अतिरिक्त आय के लिए एक अखबार के दफ्तर में पार्ट टाइम जॉब करता है. मां अक्षरा (श्रेया नारायण) बहुत पढ़ी लिखी है, और काफी दिन खाली रहने के बाद अचानक उसे कंसलटेशन की एक पार्ट टाइम जॉब मिलती है. वो लोगों को घर पर रहते हुए फोन पर सलाह देती है. लेकिन, अक्षरा इस काम में इतना रम जाती है कि वो पार्ट टाइम जॉब को ही फुल टाइम देने लगती है. इस बीच, आदित्य खुद को उपेक्षित महसूस करने लगता है. उसे बार बार लगता है कि माता पिता में से किसी को उसकी कोई चिंता नहीं है. एक दिन ट्यूशन से लौटते वक्त आदित्य का एक्सीडेंट हो जाता है. हॉस्पीटल पहुंचने पर अक्षरा आदित्य का फोन देखती है और इसके बाद अक्षरा को जो सच पता चलता है,उससे उसके पैरों तले जमीन सरक जाती है. 

Advertisement

पार्ट टाइम जॉब की खासियत है इसकी कहानी. ये कहानी अभी फंतासी है, लेकिन सच के बहुत करीब है. फिल्म का अंत शॉकिंग है और दर्शकों को कुछ पल सोचने के लिए मजबूर कर देता है. फिल्म की एडिटिंग कसी हुई है और कुछ सीन बहुत अच्छे हैं. श्रेया और हेमंत प्रोफेशनल एक्टर हैं तो उन्होंने अपनी अपनी भूमिका सहजत से निभाई है. लेकिन, 10 साल के आदित्य की भूमिका निभाने वाले मास्टर प्रवर ने अच्छा काम किया है. 

श्रेया नारायण साहब बीवी और गैंगस्टर, यारा, सुपरनानी और रॉक स्टार जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. ‘पार्ट टाइम जॉब’ में काम करने की वजह उन्होंने एक इंटरव्यू में ये बताई थी कि वो अलग तरह की कहानियां करना चाहती हैं, और इस लिहाज से देखें तो उनका दावा बिलकुल ठीक था. 

‘पार्ट टाइम जॉब’ को पीयूष पांडे ने लिखा और निर्देशित किया है. 2017 में ब्लू माउंटेंस जैसी फिल्म प्रोड्यूस कर चुके राजेश कुमार जैन और नवीन किशोर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

फिल्म को आप यहां देख सकते हैं

 

कई एक्टर्स कर रहे शॉर्ट फिल्म में काम

दरअसल, शॉर्ट फिल्म्स का इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड है, और इस फॉर्मेट में हर अभिनेता और निर्देशक काम कर रहा है. मनोज बाजपेयी की शॉर्ट फिल्म आउच को नीरज पांडे ने निर्देशित किया है. अनुराग कश्यप ने तो छुरी जैसी चर्चित शॉर्ट फिल्म में एक्टिंग भी की है. तापसी पन्नू, काजोल, पीयूष मिश्रा, आशुतोष राणा और तमाम दूसरे एक्टर्स शॉर्ट फिल्म्स कर रहे हैं और इसकी बड़ी वजह है इन फिल्मों के अनूठे विषय, जो एक्टर्स और डायरेक्टर को खुद को अभिव्यक्त करने का मौका देती हैं. शॉर्ट फिल्मों पर बॉक्स ऑफिस का दबाव नहीं होता, लिहाजा नए नए विषय लगातार सामने आ रहे हैं. ‘पार्ट टाइम जॉब’ भी ऐसे ही अनूठे विषय के साथ सामने आई है,जो मध्यवर्गीय परिवारों को पैरेंटिंग का खास सबक देती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement