scorecardresearch
 

Jaat Review: राणातुंगा के खौफ और खून खराबे को खत्म करने आया 'जाट', छुड़ाए अच्छे-अच्छों के छक्के

सनी देओल एक और दमदार फिल्म के साथ सिनेमाघरों में वापस आ गए हैं. इस फिल्म में एक्शन है, ड्रामा है, इमोशन्स हैं और इतना खून-खराबा है कि आपका दिल दहल जाएगा. तो अगर आप फिल्म 'जाट' देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले हमारा रिव्यू पढ़ लीजिए.

Advertisement
X
फिल्म 'जाट' में रणदीप हुड्डा, सनी देओल
फिल्म 'जाट' में रणदीप हुड्डा, सनी देओल
फिल्म:जाट
3.5/5
  • कलाकार : सनी देओल, रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर
  • निर्देशक :गोपीचंद मलिनेनी

सनी देओल बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो हैं. उनके ढाई किलो के हाथ की कहानी दशकों से पूरे देश में फेमस है. फिल्म 'जाट' के ट्रेलर में उन्होंने खुद कहा था कि उनके ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है और अब साउथ देखेगा और यही अब हो रहा है. फिल्म 'जाट' रिलीज हो गई है और इसमें वो सबकुछ है जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म प्रेमी को चाहिए. इस फिल्म में एक्शन है, ड्रामा है, इमोशन्स हैं और इतना खून-खराबा है कि आपका दिल दहल जाएगा.

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?

'जाट' की कहानी की शुरुआत होती है कुछ मिलिटेंट्स के श्रीलंकाई लड़कों को पकड़ने से. ये मिलिटेंट उन लड़कों से खुदाई करवाते हैं, जहां सोना बरामद होता है. लड़के सोने के लिए मिलिटेंट्स से लड़ाई करके हैं और भारत में एंट्री कर लेते हैं. एक रिश्वतखोर पुलिसवाला सभी लड़कों को भारत में रहने तो देता है कि उसे या और किसी को भी अंदाजा नहीं है कि आगे क्या होने वाला है. इन्हीं लड़कों में से एक है 'राणातुंगा' (रणदीप हुड्डा).

भारत में अपनी एंट्री के 15 सालों बाद अब राणातुंगा का आंध्रप्रदेश के 30 गांव पर राज है. उसका दबदबा और खौफ इतना है कि लोग उसका नाम लेने से भी डरते हैं. ये खौफ राणातुंगा ने गांव-गांव में लाशें बिछाकर लोगों के मन में पैदा किया है. उसके इलाके में क्या हो रहा है, कौन क्या कर रहा है, कहां जा रहा है और किससे बात कर रहा है, इस सबकी खबर राणातुंगा को है. राणातुंगा के साथ है उसका भाई सोमूलू (विनीत कुमार सिंह) और उसकी पत्नी भारती (रेजिना कैसेंड्रा). राणातुंगा जितना बड़ा हैवान है उतनी ही उसकी पत्नी भी चंडालिनी है. दोनों किसी का भी सिर धड़ से अलग करने में दो बार नहीं सोचते. उनके दिमाग में बात आने से पहले ही उनके हाथ के हथियार चल जाते हैं और लोगों की गर्दनें धड़ से अलग हो जाती हैं. राणातुंगा, क्रूर, निर्मम और निर्दयी है. बच्चे, बूढ़े, जवान, लड़का, लड़की, आदमी, औरत वो किसी को नहीं बख्शता. उसकी लाशें बिछाने की आदत से तंग आकर और अपने और अपने घर को बचाने के लिए मोटूपल्ली गांव के लोग भारत की राष्ट्रपति को मदद की गुहार लगाते हुए खत लिखते हैं. लेकिन उनकी मदद करने के लिए एक अनजान मसीहा उन तक पहुंच जाता है. इस मसीहा का कहना है कि वो 'जाट' (सनी देओल) है. अब क्या ये मसीहा गांववालों को राणातुंगा के चंगुल से बचा पाएगा, ये और बहुत कुछ फिल्म में देखने लायक है.

Advertisement

सनी देओल हैं क्रैकमैन

एक चीज जो सनी देओल हमेशा से अपनी फिल्मों के साथ करते आए हैं, वो है मास एंटरटेनमेंट. फिल्म 'जाट' से भी वो दर्शकों का दमदार एंटरटेनमेंट करने वाले हैं. पिक्चर में सनी देओल को कुछ दमदार डायलॉग दिए गए हैं और बाकी बस एक्शन ही एक्शन है. सनी ने कम शब्दों के साथ बढ़िया परफॉरमेंस दी है. उनका शांत स्वभाव और उनका एंग्री यंग मैन अवतार दोनों ही जबरदस्त हैं. साल 2023 में 'गदर 2' जैसी फिल्म में उन्होंने जानदार एक्शन किया था. तो वहीं 'जाट' उससे दो गुना बेहतर है. सनी के किरदार से पूछा जाता है कि वो कौन है और वो जवाब देता है- जान की कीमत जानकार भी, जान को जोखिम में डालने वाला. यही बताता है कि 'जाट' एक कमाल की फिल्म है और सनी देओल इसके राऊडी हीरो, या फिर कहें क्रैक मैन, जैसे सोमूलू उनके किरदार को कहता है.

रणदीप हुड्डा को देख थर-थर कापेंगे आप

अब बात करते हैं हमारे विलेन राणातुंगा यानी रणदीप हुड्डा की. जैसा कि मैंने कहा कि राणातुंगा, निर्दयी-निर्मम है. उसे इंसान कहना गलत होगा, क्योंकि इंसान के अंदर कम से कम कुछ तो दयाभाव होता है, लेकिन राणातुंगा में ऐसा कुछ नहीं है. उसका एक ही मकसद है अपना साम्राज्य बड़ा करना. और अगर उसके रास्ते में कोई भी आने की कोशिश करता है तो वो जिंदा नहीं रह सकता. राणातुंगा के किरदार को रणदीप हुड्डा ने बढ़िया तरीके से निभाया है. उनकी आवाज में ही वो दम है, जिसकी वजह से आप थर-थर कांपेंगें. उसके ऊपर से राणातुंगा की हरकतें भी ऐसी हैं कि आप सबकुछ नहीं दे पाएंगे. कई मौके ऐसे आएंगे जब आप उनसे नजर फेर लेंगे. राणातुंगा को दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार अपने भाई सोमूलू से है. सोमूलू के किरदार को एक्टर विनीत कुमार सिंह ने काफी अच्छे से निभाया है. उनकी हरकतें काफी इरिटेटिंग हैं, जिनकी वजह से आपको उनसे चिढ़ हो जाएगी. यही सबूत है कि विनीत कितने अच्छे एक्टर हैं.

Advertisement

राणातुंगा के बराबर ही निर्दयी और हैवान है उसकी बीवी भारती (रेजिना कैसेंड्रा). भारती, अपने पति के हर काले काम में उसका साथ देती है. बहुत-से मर्डर में उसका भी हाथ है. वो भी किसी को नहीं छोड़ती. एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा ने अपने इस किरदार को बखूबी निभाया है. उनका क्यूट-सा चेहरा और कोमल आंखों को देखकर आप एक बार जरूर धोखा खा जाएंगे. लेकिन जल्द ही आपको पता चल जाएगा कि भारती असल में चीज क्या है. इसके अलावा फिल्म में जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, सैयामी खेर, निधि अग्रवाल, आयेशा खान, पृथ्वीराज, जरीना वहाब, उपेंद्र लिमये संग अन्य एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है.

डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने 'जाट' को एक मासी मूवी बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. इस फिल्म में उन्होंने भर-भरकर एक्शन तो डाला ही है, साथ ही इसे ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी कहानी भी दी है, जो इसे और मजेदार बनाती है. फिल्म के गाने बढ़िया हैं. उर्वशी रौतेला का आइटम सॉन्ग पता नहीं क्यों पर फनी है. एक्शन कोरियोग्राफी भी देखने लायक है. हालांकि फिल्म को थोड़ा और छोटा किया जा सकता था. फिल्म का फर्स्ट हाफ धुआंधार है. सेकेंड हाफ में बहुत-सी चीजें बचकानी भी लगती हैं. लेकिन आप उन्हें इग्नोर कर इस फिल्म को इन्जॉय कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement