फिल्म रिव्यूः रंग रसिया
एक्टरः रणदीप हुड्डा , नंदना सेन , गौरव द्विवेदी, विपिन शर्मा, परेश रावल, जिम बोवेन, फ्रेयना वजहीर, दर्शन जरीवाला, सुहासिनी मुले, सचिन खेडेकर, टॉम ऑल्टर, विक्रम गोखले
डायरेक्टरः केतन मेहता
ड्यूरेशनः 2 घंटे 12 मिनट
रेटिंगः 5 में 3 स्टार
ये राजा रवि वर्मा का मुकदमा है. उन पर पौराणिक प्रसंगों से प्रेरित हो अश्लील नंगी तस्वीरें बनाने का इल्जाम है. इन तस्वीरों के लिए सजीव मॉडल बनी थी एक वेश्या सुगंधा. मगर उसे पता नहीं था कि उसको सामने रख जो पेंटिंग बनाई जा रही है, वह यूं गली मुहल्ले में टंगेगी. फिर भी सुगंधा कोर्ट आती है. जमाने भर के ताने सुनते हुए. वह जज से कहती है. ये सच्चा कलाकार है. इसलिए मैंने इसके लिए कपड़े उतारे. इतना कह वह चली जाती है. और उसके बाद राजा दलीलों के घोड़े पर सवार हो पराक्रम दिखाता है. वह कहता है कि मैंने ईश्वर को उसके अभिजात्य घेरे से मुक्त किया. उसे लोगों तक पहुंचाया. उसे मानवीय बनाया. वह कहता है कि जिन औरतों को मैंने कूची से उकेरा, वे सब पुरुषों से छली गई हैं. शकुंतला, सीता, अहिल्या. मैंने उन्हें मुक्त किया है. अपनी आजाद कला के जरिए. बहरहाल, फैसला राजा के पक्ष में होता है. वह कुछ संतुष्टि, कुछ अभिमान और कुछ दर्प के साथ कोर्ट रूम से निकलता है. उसे लगता है कि ब्राह्मणवादी पाखंड को उसने छलनी कर दिया. वह सुगंधा के घर दाता भाव से पहुंचता है. मगर वहां भीड़ लगी है. अंदर कमरे में उसकी कला मुर्दा लटकी है.
इस मौके पर रंग रसिया राजा रवि वर्मा के द्वंद्व को नंगा कर देती है. उसके भीतर के पुरुष के कपड़े उतार देती है. कला में, कोर्ट में दलीलें, मगर जिस औरत ने तुम्हारे प्रेरणा बनने को अपनी लाज तज दी, मान तज दिया. उसे अपनाने में किंतु परंतु. ये कमजोर बौद्धिक तर्क कि तुम मेरी कल्पना से बाहर कहीं नहीं हो.
और यहीं रंग रसिया एक मजबूत फिल्म बन जाती है. ये किसी को महान बनाने की तरफ भागती नहीं. मगर हां, अपने वक्त की तमाम छिछली रवायतों को दिखाती है.
रंग रसिया कहानी है 19वीं सदी के महान, क्रांतिकारी पेंटर राजा रवि वर्मा की. केरल के रहने वाले रवि वर्मा को वहां के राजा ने उनकी कला से प्रभावित हो राजा की उपाधि दी. राजा मरे तो संरक्षण छूटा और फिर वह मुंबई आ गए. यहां उन्हें गायकवाड़ रियासत की सरपरस्ती मिली. राजा ने कहा, यूरोप की शैली में कुछ बनाओ. रवि बोले, अपने देश में बहुत कहानियां हैं. इन्हें ही पेंट करता हूं. और इसके लिए पहले देश घूमूंगा. देश घूमने के दौरान एक सुबह बनारस के घाट पर रवि को अपनी तमाम पौराणिक छवियां नजर आईं. जिसमें वह स्वयं पुरुष रूप में थे और उनकी प्रेयसी या कहें कि प्रेरणा सुगंधा स्त्री रूप में. वापस आ रवि ने पेंटिंग बनाई. राजा से आग्रह किया कि कला को जनता के लिए खोल दिया जाए. यहां जब एक आमजन ने रामायण का प्रसंग देखा, तो वह वहीं नतमस्तक हो भजन गाने लगा. उस दिन रवि को लगा कि ईश्वर को पंडितों से मुक्त करने की जरूरत है. फिर उन्होंने सब कुछ दांव पर लगा प्रिंटिग प्रेस चलाई. कला चली, घर घर पहुंची. राजा की ख्याति बढ़ी और मुसीबतें भी.
रंगरसिया फिल्म की खूबियों पर बात पहले. यह फिल्म रंजीत देसाई के उपन्यास राजा रवि वर्मा पर आधारित है. फिल्म की कहानी और संदेश प्रेरक हैं. इसमें कला का समाजवाद नजर आता है. रवि वर्मा की लोगों तक देवताओं को पहुंचाने की जिद हो या फिर देवी सरस्वती और लक्ष्मी की पेंटिंग के लिए एक ऐसी स्त्री को प्रेरणा बनाना, जिसे लोग भक्ति नहीं भोग के लिए इस्तेमाल करते हैं.
फिल्म में अनिल मेहता की सिनेमैटोग्राफी बहुत उम्दा है. चट्टान के किनारे अभिसार करते प्रेमी हों या फिर पेंटिंग रूम में रंगों से लथपथ केलि क्रीड़ा. सब कुछ बहुत शुभ सुंदर दिखता है.
इसके अलावा रणदीप हुड्डा की एक्टिंग भी अच्छी है. एक कलाकार के काम में जो ‘काम’, समर्पण, जिद और जुझारूपन होना चाहिए. वह सब उनके चेहरे और देह भाषा में नजर आता है. उनके उलट नंदना सेन को एक्टिंग नहीं आई. वह फिल्म की कमजोर कड़ी हैं.
रंग रसिया की एक खासियत इसका नजरिया भी है. यह अछूतों, औरतों और क्रांतिचेता व्यक्तियों को सुबह की रौशनी में दिखाता है. यह कला के प्रति धर्म की आड़ में असहिष्णु होते समाज को भी शीशा दिखाती है.
रंग रसिया के सहायक कलाकारों का चुनाव कमोबेश अच्छा है. जज के रोल में टॉम ऑल्टर, चिंतामणि पंडित के रोल में दर्शन जरीवाला, वकील के रोल में विक्रम गोखले, छोटे भाई राज बने गौरव और बिंदास बॉम्बे गर्ल फ्रैनी बनीं फ्रेयना वजहीर.
फिल्म में कई गाने हैं. ये न तो कालजयी हैं और न ही बेसुरे. बेहतर होता कि ज्यादातर फिल्म के पार्श्व में ही बज खत्म हो जाते. कहानी में इनकी गुंजाइश जबरन न पैदा करनी पड़ती.
फिल्म का स्क्रीनप्ले कुछ और बेहतर हो सकता था. ये डोलता सा है. फ्लैशबैक और फिर उसमें भी फ्लैशबैक तो ठीक है. मगर कई किरदारों की कहानियां अधूरी रह जाती हैं. वे परिदृश्य से चले जाते हैं. फिर अचानक चले आते हैं और बीच के दरमियां उन पर क्या गुजरी, ये नहीं बताया जाता. और ये सिर्फ किनारे के किरदारों की ही बात नहीं. सुगंधा भी इस घेरे में आती है.
फिल्म के साथ एक दिक्कत इसके प्रमोशन को लेकर भी है. ऐसा लग रहा है, जैसे रंगरसिया भोग का, काम का और देह का उत्सव है. जबकि ऐसा कतई नहीं है. फिल्म को इस एक एंगल से बाजार में पेश करना, शुरुआती सुर्खियां तो दिला सकता है, मगर इससे गलत किस्म के दर्शक ज्यादा नसीब में आते हैं.
रंगरसिया को कई लोग ‘सीन’ देखने के लिए देखने जाएंगे. वे पूरी तरह निराश नहीं होंगे. उम्मीद करता हूं कि सीन के अलावा भी वे काफी कुछ देखें.
फिल्म रंगरसिया एक प्रयोगधर्मी फिल्म है. यह एक ऐसे कलाकार की जिंदगी दिखाती है, जो भगवान को इंसान के पास ले आया. बिचौलियों से मुक्त कर. जिन्हें लीक से हटकर देखना पसंद है, वह इसे देखें. जिन्हें कला और 19वीं सदी के समाज में उसकी स्थिति समझनी है, वह भी इसे देखें. यह निराश नहीं करेगी. इस तथ्य के बावजूद कि यह बनने के पांच बरस बाद रिलीज हो सकी है.