scorecardresearch
 

Film Review: औसत से ऊपर है 'शराफत गई तेल लेने'

काफी दिनों के बाद जायेद खान की फिल्म 70 एमएम के परदे पर नजर आ रही है, जिसके लिए जायेद खान बेहद उत्साहित हैं. इस फिल्म में जायेद के साथ रणविजय सिंह और मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर हैं.

Advertisement
X
शराफत गई तेल लेने
शराफत गई तेल लेने

डायरेक्टर: गुरमीत सिंह
स्टार कास्ट: जायेद खान, रणविजय सिंह, अनुपम खेर, टीना देसाई
अवधि: 108 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 3 स्टार

काफी दिनों के बाद जायेद खान की फिल्म 70 एमएम के परदे पर नजर आ रही है, जिसके लिए जायेद खान बेहद उत्साहित हैं. इस फिल्म में जायेद के साथ रणविजय सिंह और मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर हैं. फिल्म की शूटिंग साल 2010 में ही पूरी हो गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म को रिलीज होने में लगभग 5 साल का वक्त लग गया.

कहानी: एक वर्किंग बैचलर पृथ्वी खुराना (जायेद खान) अपने रूम पार्टनर सैम (रणविजय सिंह) के साथ दिल्ली में रहता है. पृथ्वी को सच बोलने में ज्यादा यकीन है तो वहीं सैम को रातों-रात करोड़पति बनने की चाह है. एक बार पृथ्वी को बहुत सारे पैसे मिल जाते हैं और उन पैसों के पीछे अंडरवर्ल्ड कनेक्शन होने की बात कही जाती है, जिसकी वजह से पृथ्वी की पर्सनल लाइफ भी काफी ज्यादा प्रभावित होने लगती है. पृथ्वी को बार-बार अंडरवर्ल्ड से कॉल आने लगते हैं और अपने दोस्त के साथ वो इन्हीं गुत्थियों को सुलझाने में लग जाता है. फिल्म में अनुपम खेर की भूमिका भी आश्चर्यचकित करने वाली है. सस्पेंस को भी खत्म होते-होते फिल्म अपने अंजाम की तरफ बढ़ जाती है और आखिर में जीत सच की ही होती है.

Advertisement

क्यों देखें: फिल्म में जायेद बिल्कुल फ्रेश दिख रहे हैं, कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंस को भी बनाए रखने की कोशिश भरपूर है. फिल्म की अवधि दो घंटे से भी कम की है.

क्यों न देखें: फिल्म का क्लाइमेक्स कुछ ज़्यादा बड़ा है, जो की थोड़ा छोटा हो सकता था. फिल्म में जब अनचाहे गाने आते हैं तो आपका मूड भटकने लगता है. यह फिल्म एक बार तो देखी ही जा सकती है.

Advertisement
Advertisement