scorecardresearch
 

Film Review: साफ-सुथरी लेकिन हल्की कॉमेडी है 'बांके की क्रेजी बारात'

मल्टी स्टार्स को लेकर कई बार कॉमेडी फिल्में बनाई गई हैं, जैसे 'बॉम्बे टू गोवा', 'मनी बैक गारंटी', 'खिचड़ी', 'चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस' आदि, लेकिन इन फिल्मों को सराहने वाली जनता काफी कम थी.

Advertisement
X
फिल्म 'बांके की क्रेजी बारात' का पोस्टर
फिल्म 'बांके की क्रेजी बारात' का पोस्टर

फिल्म का नाम: बांके की क्रेजी बारात
डायरेक्टर: एजाज खान
स्टार कास्ट: राजपाल यादव, संजय मिश्रा, विजय राज, राकेश बेदी, टिया बाजपेयी
अवधि: 138 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 1.5 स्टार

मल्टी स्टार्स को लेकर कई बार कॉमेडी फिल्में बनाई गई हैं, जैसे 'बॉम्बे टू गोवा', 'मनी बैक गारंटी', 'खिचड़ी', 'चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस' आदि, लेकिन इन फिल्मों को सराहने वाली जनता काफी कम थी. एक बार फिर से मंझे हुए एक्टर्स को लेकर फिल्म 'बांके की क्रेजी बारात' बनाई गई है, क्या यह फिल्म पैसा वसूल है? आइये जानते हैं.

कहानी
यह कहानी हिमाचल प्रदेश की है, जहां कामदेव का भक्त बांके (राजपाल यादव) अपने माता-पिता नंदलाल (राकेश बेदी) और चाचा कन्हैया लाल (संजय मिश्रा) के साथ रहता है. बांके को शादी करनी है लेकिन कुछ ग्रह दोष होने के कारण उसकी शादी के लिए एक ही उपाय है कि कोई और शादी करके बांके को दुल्हन दे दे. इस काम में लल्लन भैया (विजय राज) भी बांके की काफी मदद करते हैं और इस नकली शादी के लिए किराए के दूल्हे को खोजा जाता है. विराट (सत्यजीत दुबे) दूल्हे के रूप में बांके बनकर अंजली (टिया बाजपेयी) से विवाह करता है लेकिन अंततः कहानी कुछ और हो जाती है.

Advertisement

स्क्रिप्ट
फिल्म की स्टोरी ठीक-ठाक है लेकिन स्क्रीनप्ले काफी हल्का है, डायरेक्टर एजाज खान सभी एक्टर्स की क्षमता को 100 प्रतिशत भुनाने की कोशिश में असफल से दिखते हैं और कई मौकों पर बहुत सारी हसी आने के बावजूद फिल्म एक वक्त के बाद बोरिंग सी लगने लगती है.

एक्टिंग
एक्टिंग के मामले में जब भी संजय मिश्रा और विजय राज स्क्रीन पर आते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान छोड़ ही जाते हैं. राजपाल यादव की कॉमेडी का तड़का भी हास्यप्रद है और दूल्हा-दुल्हन के रूप में टिया बाजपेयी और सत्यजीत दुबे ने सराहनीय काम किया है. संगीत
फिल्म का 'मेहंदी' सॉन्ग अच्छा है लेकिन कुछ सीक्वेंस ऐसे थे जहां गानों ने आकर फिल्म की लय को खराब किया है.

क्यों देखें
एक्टिंग के लिहाज से यह फिल्म देखना बेहतरीन अनुभव होगा. साफ-सुथरी कॉमेडी कुछ पल के लिए आपको काल्पनिक दुनिया में ले जाकर आपके चेहरे पर जरूर मुस्कान लाएगी.

क्यों ना देखें
अगर आप फिल्म में मसाला कॉमेडी ढूंढ रहे हैं तो यह फिल्म आपको निराश करेगी.

 

Advertisement
Advertisement