रेटिंग: 2 स्टार
कलाकार: विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव
डायरेक्टर: मोहित सूरी
कहते हैं, वह इश्क ही क्या जिसमें आग न हो. ऐसा ही कुछ 'हमारी अधूरी कहानी' में भी है. जिसमें सिर्फ इश्क की चिंगारी भर है, दर्शकों के दिल को अपनी तपिश में झुलसा देने वाली आग नहीं है. मोहित सूरी को ऐसी फिल्में बनाने का माहिर माना जाता है जो दर्शकों के दिलों को चीरते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा जाती हैं. लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. फिल्म की स्पीड धीमी है और वाउ फैक्टर भी नहीं है. इसमें शुबहा नहीं कि फिल्म का टॉपिक अच्छा था, लेकिन कहानी से लेकर डायरेक्शन तक हर एंगल से देखने पर यह दिल से बनाई नहीं लगती है.
कहानी की बात
विद्या बालन की राजकुमार राव से शादी होती है. वह ऐसा पति है जो मानता है कि पति-पत्नी का साथ एक नहीं सात जन्मों का है. उनका एक बेटा होता है. फिर राजकुमार कहीं चला जाता है. विद्या होटल में काम करने लगती है. फिर मुलाकात रईस इमरान हाशमी से होती है. वह विद्या को चाहने लगता है. विद्या के दिल में भी तरंगें उठने लगती हैं. लेकिन राजकुमार की वापसी हो जाती है. वही सारे सवाल जो अक्सर प्रेम त्रिकोण में आते हैं, सामने आने लगते हैं. अतीत और वर्तमान की लड़ाई शुरू हो जाती है. कई जगह बातें बहुत ज्यादा बोझिल हो जाती हैं और फिल्म खिंचती हुई लगती है. एक मजेदार फिल्म बनते-बनते रह जाती है. फिल्म में दर्द के हद से गुजर जाने को दिखाने की कोशिश की गई है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाती.
स्टार अपील
विद्या बालन को उनके सॉलिड किरदारों के लिए पहचाना जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमा पा रही हैं. शायद यह उनकी फिल्मों को लेकर गलत चयन की वजह से हो सकता है. 'हमारी अधूरी कहानी' में वे जोर तो बहुत लगाती हैं, लेकिन रोल में उतर नहीं पाती हैं. ऐसे में दिल में कैसे उतरेंगी. इसकी वजह कमजोर कहानी हो सकती है. इमरान कई जगह जमते हैं, लेकिन उनके पास भी ज्यादा करने के लिए फिल्म में कुछ है नहीं. राजकुमार राव से जो भी करने के लिए कहा गया, वह उन्होंने जबरदस्त ढंग से किया है. वे ऐसे ऐक्टर बन चुके हैं जिन्हें स्क्रीन पर देखने में मजा आता है.
कमाई की बात
मोहित सूरी की 'आशिकी-2' ने 100 करोड़ रु. बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे और फिल्म लगभग 10 करोड़ रु. में बनी थी. लेकिन 'हमारी अधूरी कहानी' का बजट लगभग 35-45 करोड़ रु. बताया जाता है. ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने के लिए मजबूत कहानी की जरूरत थी. पर ऐसा नहीं हो सका. फिल्म के तीनों सितारों को देखें तो इमरान और विद्या की पिछली कुछ फिल्में अच्छी नहीं गई हैं. इसलिए दोनों की बॉक्स ऑफिस हाइप तो बिल्कुल ही नहीं है. वहीं, राजकुमार राव भी कैरेक्टर ऐक्टर हैं. फिल्म अपनी ही कहानी के मकड़जाल में फंसती नजर आ रही है. लगता है, फॉक्स स्टार स्टूडियोज का समय अच्छी नहीं चल रहा है.