scorecardresearch
 
Advertisement

KK Last Rites: आख‍िरी सफर पर न‍िकले सिंगर केके, फैंस ने नम आंखों से दी व‍िदाई

KK Last Rites: आख‍िरी सफर पर न‍िकले सिंगर केके, फैंस ने नम आंखों से दी व‍िदाई

'हम रहें या ना रहें कल...' जैसे शानदार गाने गाकर लोगों के दिलों में उतरने वाले सिंगर केके आज हमेशा के लिए इस दुनिया से रुखसत होने वाले हैं. केके का 31 मई की रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया. केके का आज 2 जून को अंतिम संस्कार होने वाला है. केके के चाहने वाले आज उन्हें अंतिम विदाई देकर हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे. केके अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं. बस कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार होने वाला है. देखें उनकी अंतिम विदाई का ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement