सिंगर केके का दिल क्या थमा करोड़ों लोगों के दिल टूट गए. केके की मौत के बाद आज मुंबई में उनके घर के बाहर फैन्स अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ रहे हैं. आज दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार होगा. लेकिन कोलकाता में मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं जो ये जानना चाहते है कि क्या केके के इलाज में देरी हुई? क्या वो बिगडती तबियत के बाद गाते रहे और लोगों ने अनहोनी को अनसुना कर दिया? हॉल से लेकर लिफ्ट, ल़ॉबी, होटल असप्ताल हर कहीं देर हुई. कोलकाता में केके के शो के दौरान और उसके बाद जो तस्वीरें आई हैं वो कई सवाल उठा रही हैं. स्टेज पर केके बार बार गर्मी और पसीने से परेशान दिखे. देखें आज सुबह.