Shahrukh Khan ने अपने बेटे Aryan Khan को लेकर इतना परेशान हैं कि उन्होंने Film 'Pathan' की Shooting रोक दी है, हाल ही में वो Son से मिलने पहुंचे थे, इसके अलावा हाल ही में Shahrukh Khan और Gauri Khan ने शादी के 30 साल (30 Years) पूरे कर लिए. मगर इस दौरान कोई जश्न कपल ने नहीं मनाया, मन्नत में सालों बाद ऐसा हुआ है.