scorecardresearch
 
Advertisement

'KKR की पार्टी में स्टार्स की पत्नियों को कोकेन लेते देखा', बोलीं शर्लिन

'KKR की पार्टी में स्टार्स की पत्नियों को कोकेन लेते देखा', बोलीं शर्लिन

NCB की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, बॉलीवुड की ड्रग्स मंडली का खुलासा होता जा रहा है. कई हाईप्रोफाइल नाम सामने आ चुके हैं, जिनसे NCB आज से पूछताछ भी शुरू कर रही है. अभी तक जो बड़े नाम सामने आए हैं उनमें शामिल हैं दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान. ड्रग्स चैट में दीपिका पादुकोण का नाम आने से बॉलिवुड के कई लोग नाराज दिख रहे हैं. आजतक ने खास बातचीत की शर्लिन चोपड़ा ने भी स्टार्स की पार्टियों के राज खोले. देखें क्या कहा.

Actress Sherlyn Chopra has said that she saw popular superstars wives were snorting cocaine in KKR party. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement