scorecardresearch
 
Advertisement

Salman Khan Birthday: Salman Khan को सांप ने कैसे काटा? एक्टर की जुबानी सुनिए पूरी कहानी

Salman Khan Birthday: Salman Khan को सांप ने कैसे काटा? एक्टर की जुबानी सुनिए पूरी कहानी

सलमान खान के साथ जन्मद‍िन से ठीक पहले बुरा हादसा हो गया है. शन‍िवार देर रात सलमान को सांप ने डस लिया जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में एडमिट किया गया. अब सलमान खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सलमान ने खुद अपनी बर्थडे से एक दिन पहले हुए इस हादसे के बारे में जानकारी साझा की है. सलमान ने इस हादसे के बार में बताया- मेरे फार्महाउस में एक सांप आ गया था. मैं उसे लाठी की मदद से बाहर लेकर जा रहा था. लेकिन वो धीरे-धीरे में मेरे हाथ पर आ गया. फिर मैंने उसे हटाने के लिए पकड़ा और उस वक्त उसने मुझे तीन बार काटा. वो एक तरह का जहरीला सांप था. देखें और क्या बोले एक्टर.

Salman Khan, who was bitten by a snake at his farmhouse near Panvel on Saturday night, is stable now. During an interaction with the media, Salman Khan recalled how he got bitten by a snake. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement