Katrina Kaif Father-In-Law Workout Video: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के पिता और बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों के Action Director श्याम कौशल अपने फिटनस को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं. श्याम कौशल के रुटिन में खान-पान के अलावा रेगुलर जिम भी शामिल है. इतनी उम्र होने के बाद भी श्याम कौशल की फिटनस काफी अच्छी है. इन दिनों श्याम कौशल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्याम कौशल जिम में Rope के साथ पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. देखें ये वीडियो.