scorecardresearch
 
Advertisement

तुषार कपूर की हॉरर कॉमेडी क्यों है खास? 'कंपकंपी' की स्टार कास्ट से खास मुलाकात

तुषार कपूर की हॉरर कॉमेडी क्यों है खास? 'कंपकंपी' की स्टार कास्ट से खास मुलाकात

तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, सिद्धि इदनानी और सोनिया राठी की फिल्म 'कंपकंपी' 23 मई रिलीज हो रही है. हॉरर गेम पर बेस्ड इस कहानी में हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का भी है. फिल्म में क्या खास है? इसमें ऐसा क्या है जो आपको सिनेमाघर तक आने में मजबूर कर देगा. जानिए फिल्म की स्टार कास्ट से. इसका डायरेक्शन संगीत सिवन ने किया है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. वहीं, जयेश पटेल और उमेश बंसल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. डायरेक्टर संगीत सिवन का ये आख‍िरी प्रोजेक्ट तुषार कपूर के दिल के बेहद करीब है. उन्होंने इस फ‍िल्म से जुड़े किस्से हमारे साथ शेयर किए.

Advertisement
Advertisement