scorecardresearch
 
Advertisement

पृथ्वीराज कपूर, RK स्टूडियो और होली का जश्न, बेहद रोचक हैं ये किस्से, देखें

पृथ्वीराज कपूर, RK स्टूडियो और होली का जश्न, बेहद रोचक हैं ये किस्से, देखें

बॉलीवुड की होली का जिक्र होते ही राज कपूर के आरके स्टूडियो में होली पार्टी जरूर याद आती है. राज कपूर जब तक जीवित रहे उन्होंन होली पार्टी को एक शानदार कार्यक्रम बनाए रखा. पृथ्वीराज कपूर ने पृथ्वी थिएटर में सामूहिक रूप से होली खेलने की परम्परा शुरु की थी. उस वक्त पृथ्वी थिएटर के सारे कलाकार मिलकर राग-रंग का उत्सव मनाया करते थे. इसी परम्परा को राज कपूर ने RK स्टूडियो के निर्माण के साथ संस्थागत रूप दे दिया.

Advertisement
Advertisement