बॉलीवुड एक्टर आमीर खान का होली से खास रिश्ता है. आमीर का जन्म 1965 में होली के दिन ही हुआ था. यही नहीं, आमीर खान की पहली फिल्म भी होली ही थी. इस फिल्म हो केतन मेहता ने ही निर्देशित किया था. देखें बॉलीवुड से होली का कनेक्शन.