लोग कह रहे हैं 'गदर 2'अब एक मूवी नहीं रहीं एक उत्सव बन चुका है और ये सच होता दिख रहा है. ब्लॉकबस्टर 'गदर' के बाद फिल्म की सीक्वल 'गदर 2' अब दूसरे जेनरेशन के टेस्ट पर भी पूरी तरह से खरी उतरती नजर आई है. जो क्रेज आज से 22 साल पहले फिल्म 'गदर' को लेकर दर्शकों पर था आज 'गदर 2' को लेकर भी ऑडियंस में वही क्रेज दिख रहा है.