2024 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लापता लेडिज को भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया है. एफएफआई ने कुल 29 फिल्में शॉर्टलिस्ट की थीं. जिसमें लापता लेडीज को चुना गया. फिल्म को डायरेक्ट करिण राव ने किया है. आज तक संवाददाता सईद अंसारी ने किरण से फिल्म को लेकर खास बातचीत की है. देखें वीडियो.