scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood actor Anupam Kher को भीख मांगती मिली लड़की, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर चौंकाया

Bollywood actor Anupam Kher को भीख मांगती मिली लड़की, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर चौंकाया

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपने फैंस के बीच काफी लोकप्र‍िय हैं. वे अक्सर अपने सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो शेयर करते रहते हैं. उनका पोस्ट क‍िया ताजा वीड‍ियो काफी सुर्ख‍ियों में है. ज‍िसमें वे काठमांडू में एक भारतीय लड़की से बात करते नजर आ रहे हैं. बातचीत में ये लड़की खुद को राजस्थान से होने की बात कहती है. ये लड़की काठमांडू में भीख मांगकर अपना गुजारा करने का मजबूरी को बयां करती है. लेक‍िन सबसे खास बात ये है क‍ि ये लडकी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकती है. ज‍िससे एक्टर अनुपम खेर ताज्जुब में पड जाते हैं और खासे इम्प्रैस भी होते हैं. देख‍िए ये द‍िल को छू लेने वाला वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement