पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में फ़िल्म 'पुष्पा 2' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अल्लू अर्जुन की दीवानगी ने सबके होश उड़ा दिए. अल्लू अर्जुन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पटना एअरपोर्ट तक पहुंचे थे. हजारों की संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचे थे, जिसने भीड़ को बेकाबू होने में ज्यादा समय नहीं लिया. भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी.