आदिपुरुष फिल्म विवादों में घिरी है, खासकर उसके डायलॉग्स को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. यह डायलॉग्स मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए हैं. मनोज मुंतशिर शुक्ला, ‘तेरी मिट्टी’, ‘मेरे श्रीराम आए हैं’, ‘मेरी मां के बराबर कोई नहीं’ जैसे सुपरहिट गानों के लेखक में से एक हैं. गौरीगंज से आए मनोज का मुंबई तक का सफर बेदह संघर्षपूर्ण रहा. देखें पूरी कहानी.