scorecardresearch
 

ज्यादा केक मत खाना... हेजर कीच के लिए युवराज सिंह की स्पेशल विश

हेजल और युवराज साथ में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. भले ही हेजल के 35वें जन्मदिन पर युवराज उनके साथ नहीं हैं मगर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए हेजल को यूवी ने विश किया है.

Advertisement
X
हेजल कीच संग युवराज सिंह
हेजल कीच संग युवराज सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 35 साल की हो गईं हेजल कीच
  • युवराज के बिना मना रही हैं जन्मदिन

हेजल कीच अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. क्रिकेटर युवराज सिंह संग उन्हें शादी किए उन्हें करीब 6 साल बीत चुके हैं. कपल एक-दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना काफी पसंद करते हैं. हाल ही में वाइफ हेजल के 35वें जन्मदिन पर उनके साथ का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कपल साथ में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. फैंस भी हेजल को इस खास मौके पर विश कर रहे हैं.

युवराज ने किया वाइफ को विश

युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे हेजल संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है और सोशल मीडिया के जरिए भी दोनों एक-दूसरे के प्रति प्यार जताते नजर आते हैं. वीडियो शेयर करने के साथ युवराज ने कैप्शन में लिखा कि- मामा बीयर को बर्थडे की शुभकामनाएं. अकेले ही सारा केक मत खा जाना. जल्द ही अपने बेबीज से मैं मुलाकात करूंगा. ❤️😘 @hazelkeechofficial.

 

पिछले महीने ही युवराज सिंह और हेजल पैरेंट्स बने हैं और कपल ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. कपल ने ये खुशशबरी मीडिया संग शेयर की थी. स्टेटमेंट में कपल ने लिखा था कि- अपने सभी फैंस, फैमिली और फ्रेंड्स को ये बताते हुए हमें गर्व और खुशी का अनुभव हो रहा है कि हमारे यहां बेबी बॉय का आगमन हुआ है. हम दोनों ही ब्लेस्ड फील कर रहे हैं. आप लोगों की दुआओं के लिए हम शुक्रिया अदा करते हैं और हमें उम्मीद है कि सभी लोग हमारी प्राइवसी का खयाल रखेंगे. हेजल और युवराज की ओर से ढेर सारा प्यार.

Advertisement

Rani Chatterjee ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, चूड़ियां-मांग टीके में छाया एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक

बिग बॉस 7 में किया था हेजल ने पार्टिसिपेट

बता दें कि युवराज सिंह इस समय काम के सिलसिले से बाहर हैं. वहीं हेजल के बॉलीवुड फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे कई सारी फिल्मों और आइटम सॉन्ग्स में नजर आ चुकी हैं. वे सलमान खान के शो बिग बॉस 7 की एक्स कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement