scorecardresearch
 

Haddi: माथे पर बिंदी-कानों में झुमके, लाल साड़ी में Nawazuddin Siddiqui का दिलकश अंदाज, फैंस बोले- आपकी अदाओं ने...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी हड्डी फिल्म में एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखने वाले हैं. वो इस फिल्म से अपने कई लुक अब तक शेयर कर चुके हैं. अब उन्होंने ट्रेडिशनल गेटअप में अपना नया लुक साझा किया है. यकीन मानिए नवाजुद्दीन को साड़ी, बिंदी और लिपस्टिक में देखकर फैंस उनपर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Nawazuddin Siddiqui 'Haddi' Look: उफ्फ...ये नजाकत...ये दिलकश अंदाज किसी का भी दिल जीत सकता है. हड्डी फिल्म से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नया लुक देखकर फैंस उनपर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. नवाजुद्दीन ने हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग और टैलेंट से फैंस के दिल जीते हैं, लेकिन इस बार ट्रांसजेंडर के लुक में नवाजुद्दीन ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया है. 

साड़ी में छाए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी हड्डी फिल्म में एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखने वाले हैं. वो इस फिल्म से अपने कई लुक अब तक शेयर कर चुके हैं. अब उन्होंने ट्रेडिशनल गेटअप में अपना नया लुक साझा किया है. यकीन मानिए नवाजुद्दीन को साड़ी, बिंदी और लिपस्टिक में देखकर फैंस उनपर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

नवाजुद्दीन नए लुक में रेड साड़ी, माथे पर बिंदी, डार्क शेड लिपस्टिक, झुमके, हैवी नेकलेस में बिल्कुल कातिलाना लुक में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपना लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- गिरफ़्तार तेरी आंखो में हुवे जा रहे हैं हम, जीना नहीं है फिर भी जिये जा रहे हैं हम. 

 

फैंस हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दीवाने

साड़ी, बिंदी में नवाजुद्दीन ने जैसे ही अपना लुक शेयर किया फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. फैंस नवाजुद्दीन के गेटअप की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने उनकी तारीफ में लिखा- कहां से लाए हो ये टैलेंट की दुकान. पता नहीं क्या-क्या छिपा रखा है अपने अंदर. एक दूसरे यूजर ने लिखा- गिरफ्तार तो हमें आपकी अदाओं ने किया है.

Advertisement

वहीं, कई यूजर्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लुक को अर्चना पूरन सिंह की कॉपी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे लगा अर्चना पूरन सिंह है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- असली आईडी से आओ अर्चना पूरन सिंह. 
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी को अक्षत अजय शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म अगले साल, 2023 में रिलीज की जाएगी. हड्डी में नवाजुद्दीन ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगे. फैंस अब बेकरारी से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. नवाजुद्दीन के इस लुक पर भी फैंस फिदा हो गए हैं और एक्टर के लुक को एपिक बता रहे हैं. आपकी क्या राय है नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में बताइएगा जरूर. 

 

 

Advertisement
Advertisement