scorecardresearch
 

आधा साल साउथ फिल्मों के नाम, अगले 6 महीने किसका पलड़ा रहेगा भारी? बॉलीवुड बचा पाएगा अपनी साख

विक्रम, पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ 2 की सक्सेस के साथ आधा साल साउथ मूवीज के नाम रहा, देखना होगा आने वाले इन 6 महीनों में किस इंडस्ट्री का पलड़ा भारी रहता है. जानते हैं, जुलाई से लेकर दिसंबर के बीच रिलीज होने जा रही बॉलीवुड और साउथ मूवीज के बारे में.

Advertisement
X
आमिर खान, विजय देवरकोंडा, सलमान खान
आमिर खान, विजय देवरकोंडा, सलमान खान

साल 2022 आधा बीत गया लेकिन अभी तक बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्में डंका नहीं बजा सकीं. बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में साउथ इंडियन मूवीज का ही दबदबा है. इस साल के शुरुआती 6 महीने तो बॉलीवुड मूवीज का सूपड़ा साफ दिखा. लेकिन आने वाले इन 6 महीनों में बाजी पलट सकती है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं इसकी वजह है बैक टू बैक आ रही बड़ी हिंदी फिल्में.

शमशेरा से शुरू होकर ये सिलसिला साल के अंत तक कभी ईद कभी दीवाली तक चलेगा. इस रिपोर्ट में बात करते हैं जुलाई से लेकर दिसंबर के बीच रिलीज होने जा रही बॉलीवुड और साउथ मूवीज के बारे में. आधा साल तो साउथ मूवीज के नाम रहा, देखना होगा आने वाले इन 6 महीनों में किस इंडस्ट्री का पलड़ा भारी रहता है. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या बॉलीवुड अपनी साख बचा पाएगा?

22 जुलाई
करीब 4 साल के लंबे गैप के बाद रणबीर कपूर शमशेरा बनकर सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं. फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर संग वाणी कपूर की जोड़ी बनी है. शमशेरा में रणबीर का डबल रोल होगा. पावर पैक्ड मूवी में रणबीर को एक्शन करते देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होगी.

Advertisement

28 जुलाई
इस दिन साउथ स्टार किच्चा सुदीप की मचअवेटेड फिल्म विक्रांत रोना रिलीज हो रही है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज भी अहम रोल में हैं. विक्रांत रोना को पैन इंडिया मूवी बताकर प्रेजेंट किया गया है. 

29 जुलाई
एक विलेन फिर से लौट रहा है. जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया की फिल्म का ट्रेलर शानदार था. इसका पहला पार्ट जबरदस्त हिट हुआ था. देखना होगा इसके सीक्वल को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

11  अगस्त
रक्षाबंधन के मौके पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश हो रहा है. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ अक्षय कुमार की रक्षाबंधन रिलीज होगी. टक्कर जबरदस्त होने वाली है. 

25 अगस्त
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की लाइगर 25 अगस्त को आएगी. मूवी में विजय हमेशा की तरह एग्रेसिव मोड में दिखेंगे. लाइगर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की उम्मीद है.

9  सितंबर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होगी. ये ही वो फिल्म है जिसने आलिया-रणबीर को एक किया. सेट पर दोनों को प्यार हुआ. ब्रह्मास्त्र ट्रायलॉजी सीरीज है. इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है.

30 सितंबर
इस महीने की 30 तारीख को मणि रत्नम की बिग बजट मूवी Ponniyin Selvan: I रिलीज होगी. मल्टीस्टारर मूवी में ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में दिखेंगी. इस फिल्म से सभी बॉक्स ऑफिस नंबर्स तोड़ने की उम्मीद है. Ponniyin Selvan: I का बॉक्स ऑफिस क्लैश ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा से होगा.  

Advertisement

5 अक्टूबर
वैसे तो कंगना रनौत की फिल्में इन दिनों कोई बिजनेस नहीं कर रहीं. इसी साल आई उनकी धाकड़ बुरी तरह पिटी है. कंगना की नेक्सट तेजस 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. मूवी में कंगना एयर फोर्स पायलट बनी हैं.

24 अक्टूबर
रामसेतु से अक्षय कुमार कई छिपे राज खोलने वाले हैं. फिल्म में अक्षय संग जैकलीन, नुसरत भरूचा नजर आएंगी. 

4 नवंबर 
भूल भुलैया 2 की अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन शहजादा बनकर आएंगे. ये साउथ मूवी Ala Vaikunthapurramuloo  की हिंदी रीमेक है. 

11 नवंबर
शेरशाह की जबरदस्त सक्सेस के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा योद्धा बनकर धमाकेदार एंट्री मारेंगे. सिद्धार्थ संग फिल्म में दिशा पाटनी और राखी खन्ना भी होंगे.

18 नवंबर
दृश्यम की सफलता के बाद अजय देवगन और तब्बू दृश्यम 2 के साथ लौटेंगे. एक बार फिर से ये मर्डर मिस्ट्री फैंस का दिल जीतने को तैयार है.

25 दिसंबर
रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिज स्टारर मूवी सर्कस 25 दिसंबर को आएगी. रोहित शेट्टी के साथ रणवीर ने सिंबा में काम किया था. देखना होगा ये जोड़ी फिर से धमाल मचाती है या नहीं.

30 दिसंबर
सलमान खान, पूजा हेगड़े की मचअवेटेड फिल्म कभी ईद कभी दीवाली 30 दिसंबर को रिलीज होनी शेडयूल है. इसे लेकर हाईप तो जबरदस्त है, अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े इसकी सफलता को बताएंगे.

Advertisement

वैसे मानना पड़ेगा बॉलीवुड के पास कई बड़ी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती हैं. ये बॉलीवुड के लिए सुनहरा मौका भी है. ये फिल्मी कैलेंडर देखने के बाद आपको क्या लगता है बॉलीवुड और साउथ मूवीज की इस जंग में कौन किसपर भारी पड़ेगा? 

 

Advertisement
Advertisement