बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम किसी ने किसी वजह से क्रिकेटर ऋषभ पंत संग जुड़ ही जाता है. उर्वशी रौतेला जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं या फिर इंटरव्यू में किसी के बारे में कुछ कहती हैं तो फैंस उसे ऋषभ पंत से जोड़कर ही देखने लगते हैं. लेकिन उर्वशी रौतेला की जिंदगी के RP ऋषभ पंत नहीं, बल्कि कोई और है, जिसका खुलासा उन्होंने अब दुनिया के सामने कर दिया है.
ऋषभ पंत नहीं हैं उर्वशी रौतेला के RP
उर्वशी रौतेला जब भी अपनी पोस्ट या इंटरव्यू में RP का जिक्र करती हैं, तो हर किसी को यही लगता है कि वो क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में बात कर रही हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. उर्वशी रौतेला के RP ऋषभ पंत नहीं, बल्कि साउथ एक्टर हैं. उर्वशी ने अब अपने एक इंटरव्यू में फैंस की ये कंफ्यूजन दूर कर दी है.
इंटरव्यू में उर्वशी से पूछा गया- आपने तो गुगली डाल दी है. आरपी को हम ऋषभ पंत समझते थे, लेकिन आरपी तो कोई और निकले. आप क्या कहना चाहेंगी इसके बारे में? इसपर उर्वशी ने जवाब दिया- RP मेरे को-एक्टर हैं, जिनके साथ मैं काम कर रही हूं.
उर्वशी से पूछा गया कि क्या आरपी यही थे? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- मैं सिर्फ अपने दोस्तों और फिल्म कलीग्स के बारे में बात करूंगी. उर्वशी रौतेला के इस जवाब पर फैंस काफी मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऋषभ पंत किसी कोने में हंस रहा होगा. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऋषभ पंत सोच रहा होगा- मुझे बख्श दो अब और झेला नहीं जाता.
कौन हैं RP?
ये तो पता चल गया कि उर्वशी रौतेला के RP ऋषभ पंत नहीं हैं, बल्कि उनके एक को-एक्टर हैं. उर्वशी रौतेला जिनके बारे में बात कर रही हैं वो तेलुगू एक्टर राम पोथीनेनी हैं. वे कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए हैं. राम ने अपने करियर की शुरुआत मूवी Devadasu से की थी. उन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं. खबरें हैं कि राम पोथीनेनी की एक अपकमिंग फिल्म में उर्वशी रौतेला की स्पेशल अपीयरेंस है. दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.