
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल का आज जन्मदिन है. इंडस्ट्री की यह चहेती स्टार के प्रति फैंस की भी दिवानगी एक से बढ़कर एक रही है. हम आपको मिलाने जा रहे हैं एक ऐसे ही क्रेजी फैन से जो, तेजाब के वक्त से ही माधुरी की अदायगी का मुरीद हो गया था. माधुरी के प्रति इसकी जुनुनियत ने इसे झारखंड के जमशेदपुर जैसे शहर में पॉपुलर बना दिया था. हम बात कर रहे हैं पप्पू सरदार की. पप्पू जमशेदपुर में चाट की एक छोटी सी रेस्त्रां चलाते हैं. रेस्त्रां के भीतर जाते ही आपको चारो ओर केवल माधुरी की तस्वीरें ही नजर आएंगी. इनकी दीवानगी का आलम यह है कि इन्होंने भगवान के साथ ही माधुरी की तस्वीर लगा रखी है. रोजाना यह माधुरी की पूजा करते हैं. पप्पू हमें माधुरी से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं.
पप्पू हर साल माधुरी की जन्मदिन पर केक काटते हैं और उनके रेस्त्रां में पूरे दिन लोगों को मुफ्त चाट बांटे जाते हैं. यही नहीं लकी सौ लोगों को रिटर्न गिफ्ट भी मिलता है. हालांकि यह पहली बार है, जब पप्पू ने न तो केक काटा है और न ही रेस्त्रां में मुफ्त चाट बंटवाई है. पप्पू कहते हैं, देश में जो हालात बन पड़े हैं. ऐसे में केक काटना बिलकुल सही नहीं है. पहली बार मैं सादे ढंग से उनका जन्मदिन मना रहा हूं. शहर में मैंने अस्पतालों में जाकर लोगों की मदद की है. इसके साथ ही तीन परिवार जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उसकी जिम्मेदारी ली है. उनके राशन और परिवार अब मेरे जिम्मे. यही मेरा माधुरी को उनकी जन्मदिन का तोहफा होगा. मैं जितने भी काम करता हूं, वो सब माधुरी के ही नाम पर करता हूं. मैं चाहता हूं कि मैं अपने कर्मों से माधुरी जी का नाम रौशन कर सकूं. उनके नाम से अच्छा काम करना ही मेरा धर्म है.

पहली मुलाकात में मैं उनके पैरों पर गिर गया
मेरी पहली मुलाकात माधुरी जी से 30 नवंबर 2007 शुक्रवार को आ जा नच ले के रिलीज के दौरान हुई थी.मैं जमशेदपुर से उनसे मिलने यशराज स्टूडियो पहुंचा था. उन्हें साक्षात देखकर मैं सिहर उठा था. मेरे होंठ कांप रहे थे और उनके पास पहुंचते ही पैरों में गिर गया. उन्होंने मुझे राखी बांधी है. उन्होंने उस दौरान एक पेज पर डियर ब्रदर लिखकर दिया था, जिसे फ्रेम करवाकर मैंने अपने शॉप में टांग दी है. एक बार जन्मदिन के दिन किसी रेडियो वाले ने उन्हें मेरे बारे में बताया, तो माधुरी जी ने मेरा नाम लेकर कहा था कि पप्पू जो भी करता है, बहुत अच्छा करता है. उसकी जानकारी मुझे है. बस यही सुनकर लगा कि मैंने सब कुछ पा लिया.

जूम जूम गाने की शूटिंग में गिरने वाली थीं दिशा पाटनी, सलमान खान ने बचाया, Video
1995 में जब मैंने माधुरी जी का पहला जन्मदिन मनाया था, तो लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था. कहते थे कि पागल हो गया है. धीरे-धीरे बर्थडे में लोग शामिल होते गए. मुझे 1999 में पहली बार पहचान मिली, जब उनकी शादी हुई, मैंने शादी के दौरान रिसेप्शन पार्टी रखी थी. जहां करीब 200 लोगों को बुलाया था. बारात भी निकली थी. उनके पहले बेटे आर्यन के पैदा होने पर छट्टी भी मनाई थी. मुझे नहीं पता कि ये बातें माधुरी को पता भी हैं या नहीं. मैं तो यही मानता हूं कि जब हम भगवान की पूजा करते हैं, तो यही एहसास होता है न कि उसे पता चल गया है. ठीक वैसे ही मैं उन्हें भगवान मानता हूं और सब उनके लिए करता हूं. मैंने कई गरीब लड़की की शादी माधुरी के नाम पर करवाई हैं. मैं रेड लाइट एरिया जाकर माधुरी नेने के नाम से हर साल उन्हें गिफ्ट्स देता हूं.

लोगों के तानों की वजह से सोशल मीडिया से बना ली दूरी - अर्चना पूरन सिंह
कईयों ने कहा माधुरी का टाइम खत्म, तस्वीरें हटा दो. मेरे पास माधुरी की दस हजार से ज्यादा तस्वीरें हैं. रेस्त्रां में कुल सौ तस्वीरें लगी होंगी. जब माधुरी जी ने फिल्मों से अलविदा कह दिया था, तो मुझे कई लोगों ने आकर कहा कि रेस्त्रां से ये तस्वीरें हटा दो। माधुरी का करियर खत्म हो गया है, अब ऐश्वर्या और काजोल का जमाना है. मैं मानता हूं एक आर्टिस्ट को बुरे वक्त में ही फैंस की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. माधुरी के फैन हो या किसी भी स्टार के, उन्हें उस वक्त आपके सहारे की जरूरत है, जब वो स्टेज छोड़ देता है. मेरी कई बार लड़ाई भी जाती थी लेकिन मैंने माधुरी जी की तस्वीर कभी नहीं हटाई. मेरे जीते जी यह तस्वीर ऐसी ही रहेगी और मैं मरते दमतक उनके सपोर्ट में रहूंगा.