scorecardresearch
 

राधे को लोगों ने बताया सीक्वल, सलमान खान ने सफाई में कहा- 'वॉन्टेड नहीं है'

सलमान के फैंस लम्बे समय से वॉन्टेड के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. कुछ लोगों का मानना था कि सलमान खान की नई फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई उनकी ही 2009 में आई फिल्म का सीक्वल है. हालांकि सलमान खान ने इस बात को साफ किया है कि ऐसा कुछ नहीं है. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

साल 2009 में सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी. यह तेलुगू फिल्म Pokiri का रीमेक थी, जिसकी वजह से साउथ एक्टर महेश बाबू ने दर्शकों के बीच पहचान बनाई थी. महेश बाबू की फिल्म के बाद सलमान खान ने इस फिल्म को प्रभु देवा संग मिलकर बनाया था, जिसे फैंस और दर्शकों ने काफी प्यार दिया था. सलमान के फैंस लम्बे समय से वॉन्टेड के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. कुछ लोगों का मानना था कि सलमान खान की नई फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई उनकी ही 2009 में आई फिल्म का सीक्वल है. हालांकि सलमान खान ने इस बात को साफ किया है कि ऐसा कुछ नहीं है. 

वॉन्टेड नहीं है राधे

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में सलमान खान ने कहा कि फिल्म राधे, वॉन्टेड का सीक्वल नहीं है. उन्होंने कहा, ''वॉन्टेड में मेरे पुलिसवाला होने और विनोद खन्ना के मेरे पिता होने का सस्पेंस था. राधे, वॉन्टेड नहीं है. राधे में कोई सस्पेंस नहीं है.'' सलमान ने आगे कहा, ''यह मनोरंजन से भरी हुई है, इसका म्यूजिक अच्छा है, बढ़िया एक्शन है, बहुत अच्छी कहानी है.'' सलमान ने फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए बताया कि राधे एक लड़के से वादा करता है कि वह शहर से बड़े विलेन जैसे रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी के किरदारों को साफ करेगा.

उर्वशी ढोलकिया का फिटनेस सीक्रेट, बताया कैसे घटाया अपना 8 किलो वजन

राधे ने बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि सलमान खान ने कोरोना वायरस को देखते हुए अपनी फिल्म राधे को थिएटर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है. रिलीज होते ही राधे को ईद के त्योहार का फायदा मिला. इस फिल्म ने बड़े रिकॉर्ड्स बनाए, जिसमें रिलीज के दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड शामिल है. फैंस राधे को देखने के लिए इतने उत्सुक थे कि अधिक संख्या में लॉग-इन करने के कारण सर्वर डाउन हो गया था. राधे को विदेशों में थिएटर में रिलीज किया गया है, जहां इसकी कमाई अच्छी देखी गई है. 

Advertisement

बता दें कि प्रभु देवा के निर्देशन में बनी सलमान खान की फिल्म राधे में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, गौतम गुलाटी संग अन्य एक्टर्स हैं. इस फिल्म के म्यूजिक को काफी प्यार दिया जा रहा है. फिल्म के एक्शन सीन्स के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं. हालांकि फिल्म को बहुत से यूजर्स ने ट्रोल भी किया है. राधे को लेकर कई आलोचकों और दर्शकों का कहना है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement