दुनिया भर के करोड़ों लोगों की तरह म्यूजिशियन अदनान सामी भी अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने यादों के पिटारे से एक बहुत खास तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. तस्वीर तब की है जब अदनान सामी एक छोटे बच्चे थे और उन्होंने अमिताभ बच्चन से मुलाकात की थी.
तस्वीर में नन्हें अदनान सामी अमिताभ के पास खड़े नजर आ रहे हैं और बिग बी ने उनके कंधों पर हाथ रखे हुए हैं. अदनान के ठीक आगे उनके भाई जुनैद भी इस तस्वीर में खड़े दिखाई पड़ रहे हैं. इस फोटो में अदनान काफी यंग दिख रहे हैं और उन्होंने काला चश्मा लगा रखा है. ये तस्वीर दिखाती है कि किस तरह अमिताभ का स्टारडम शुरू से ही काफी व्यापक रहा है.
तस्वीर के कैप्शन में अदनान ने लिखा, "साल 1982 में एक छोटे बच्चे के तौर पर अपने भाई जुनैद के साथ मैं अमिताभ बच्चन जी से पहली बार दुबई में मिला. किसे पता था कि 20 साल बाद मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा. मुझे लगता है कि उनका मेरे कंधों पर हाथ रख देना एक तरह का सूक्ष्म आशीर्वाद था." अदनान ने तस्वीर के साथ हैश टैग #ThrowbackThursday लिखा. उन्होंने हर्ट स्माइली और हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी इस कैप्शन में लगाए हैं.
हिट रही अमिताभ-अदनान की जोड़ी
बता दें कि अमिताभ बच्चन और अदनान सामी ने साल 2002 में जबरदस्त हिट 'पॉप सॉन्ग' कभी नहीं में काम किया था. दोनों की जोड़ी को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था और उन दिनों ये गाना तकरीबन हर किसी की प्लेलिस्ट का हिस्सा हुआ करता था. गाने के वीडियो में अमिताभ और अदनान दोनों ने काफी एपिक कॉमिक सीक्वेंस किए थे.
ये भी पढ़ें-