बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. लंबे समय से वे दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों को करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में एक साथ देखा गया था और प्रशंसकों ने स्क्रीन पर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना की थी. एक इंटरव्यू के दौरान, अभिनेत्री ने फिल्म के सेट पर होने वाली एक मजेदार घटना का खुलासा किया था. आपको बता दें फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या की 9 साल की बेटी आराध्या बच्चन उनके साथ थीं.
जब आराध्य ने रणबीर को लगाया गले
फिल्मफेयर के साथ बातचीत के दौरान, ऐश्वर्या ने खुलासा किया कि कैसे आराध्या, रणबीर की ओर दौड़ी और उन्हें गले लगा लिया. उन्होंने कहा, “हम शूटिंग कर रहे थे और जब मैंने आराध्या को फेस टाइम किया, तो उन्होंने रणबीर को प्यारी मुस्कान दी. वह उन्हें अच्छी तरह जानती हैं. एक दिन उन्होंने रणबीर को गले लगा लिया था.”
एक्ट्रेस ने बताया कि उस दिन रणबीर ने उनके पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन की तरह कपड़े पहने थे. "मैंने उनसे पूछा कि तुम्हें लगा कि वह तुम्हारे पापा हैं इस पर आराध्य ने कहा हां. उस दिन के बाद से वह उनके सामने जब भी आती हैं तो थोड़ा शर्मा जाती हैं. अभिषेक ने रणबीर को चिढ़ाते हुए कहा, 'हम्म... ये क्रश है'. वहीं मैंने रणबीर से कहा कि यह बहुत फनी है."
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
ऐ दिल है मुश्किल में अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म के बारे में बात करते हुए, रणबीर ने एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि उन्होंने कभी भी ऐश्वर्या के साथ फिल्म करने की उम्मीद नहीं की थी. अभिनेता ने यह भी बताया कि फिल्म के लिए उनका हां कहना उनके लिए एक सपने के सच होने के बराबर था.
ऐश्वर्या राय वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट पर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को साल 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में देखा गया था. इस फिल्म में वे एक सिंगिंग स्टार बनी थीं. इस फिल्म में राजकुमार राव और अनिल कपूर भी अहम रोल में थे. अब चर्चा है कि ऐश्वर्या मणि रत्नम की फिल्म 'Ponniyin Selvan' में काम कर रही हैं.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
रणबीर कपूर वर्क फ्रंट
बात करें रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट के साथ काम करते नजर आएंगे. ये पहली बार होगा कि रणबीर और आलिया पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ होंगे.