देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कुछ समय पहले ही पैरेंट क्लब में शामिल हुए हैं. प्रियंका और निक ने सरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. दुनियाभर के फैंस प्रियंका और निक के बेबी की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने अपनी नातिन से जुड़ी खास जानकारी फैंस संग साझा की है.
क्या है प्रियंका के बेबी का नाम?
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि एक्ट्रेस ने अभी अपने नन्हे बेबी का नाम फाइनल नहीं किया है. दरअसल, मधु चोपड़ा ने शनिवार को अपने कॉस्मेटिक क्लिनिक के 14 साल पूरे होने का जश्न मनाया. मुंबई में हुए एक इवेंट में प्रियंका की मां ने पैपराजी संग बातचीत करते हुए कहा- नानी बनने पर बहुत-बहुत खुशी हुई मुझे. मैं हर समय बस मुस्कुराती हूं. मैं बहुत खुश हूं.
मधु चोपड़ा से जब पूछा गया कि प्रियंका और निक ने अपने बेबी का नाम क्या रखा है? इसपर उन्होंने कहा- अभी नहीं रखा है. जब पंडित नाम निकालेगा तब होगा. अभी नहीं रखा.
प्रियंका ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी मां बनने की खबर
प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मां बनने की जानकारी फैंस संग साझा की थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था- 'हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि सरोगेसी के जरिए हम एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं. हम सम्मान के साथ कहना चाहते हैं कि इस विशेष समय में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए, हम अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते हैं. धन्यवाद'.
प्रियंका और निक अपने बेबी संग अपने हर पल को यादगार बना रहे हैं. हम भी दुआ करते हैं कि निक और प्रियंका अपने बेबी के साथ हमेशा खुश रहें.