scorecardresearch
 

Aankhon Ki Gustaakiyan Teaser: शनाया-विक्रांत की 'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर रिलीज, दिखी दमदार केमिस्ट्री

एक्ट्रेस शनाया कपूर का फाइनली बॉलीवुड डेब्यू होने जा रहा है. उनकी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का ऑफिशियल टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में एक अलग टाइप की लव स्टोरी दिखाई गई है. इसमें उनकी जोड़ी बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक विक्रांत मैसी के साथ बनी है.

Advertisement
X
विक्रांत मैसी, शनाया कपूर
विक्रांत मैसी, शनाया कपूर

एक्टर विक्रांत मैसी पिछली कुछ फिल्मों में अपनी दमदार परफॉरमेंस के जरिए फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. '12वीं फेल' फिल्म से लाइमलाइट में आए विक्रांत अपने गोल्डन पीरियड में चल रहे हैं. उनकी फिल्में फैंस को पसंद भी आ रही हैं. अब एक्टर की नई फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' भी जल्द रिलीज होने वाली है जिससे शनाया कपूर भी अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं.

'आंखों की गुस्ताखियां' का आया टीजर

हाल ही में फिल्म का एक ऑफिशियल पोस्टर जारी किया गया था जिसमें विक्रांत और शनाया की दमदार केमिस्ट्री दिखाई गई थी. अब इसका टीजर भी रिलीज हुआ है जिससे फिल्म की कहानी का थोड़ा बहुत अंदाजा लगाया जा सकता है. टीजर की शुरुआत में विक्रांत और शनाया के किरदारों से मिलवाया जाता है. जहां विक्रांत की आंखों पर काला चश्मा, तो वहीं शनाया ने काली पट्टी बांधी होती है. ये सिलसिला लगभग पूरे टीजर में जारी रहता है.

देखें शनाया की डेब्यू फिल्म का ऑफिशियल टीजर:

इस दौरान हमें कहानी का कुछ हिंट भी दिया जाता है. टीजर में शनाया विक्रांत को नहीं देख पाती हैं, वहीं विक्रांत भी शनाया की आंखों को नहीं देख पाते हैं. दोनों की लव स्टोरी एक तरह से आंख-मिचोली खेलती रहती है. टीजर के अंत में विक्रांत शनाया से कहते हैं, 'शनाया के केस में प्यार अंधा होता है कहना वाजिब होगा?' 

Advertisement

शनाया का हुआ डेब्यू, इमोशनल हुए पिता

शनाया के टीजर को उनके पिता संजय कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा. एक्टर ने बताया कि उनके लिए ये पल बेहद खास है. शनाया की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर शेयर करते हुए संजय कपूर ने लिखा, 'ये मेरी लाइफ का सबसे खुशनुमा और इमोशनल पल है. प्यार, उम्मीदों और कुछ गुस्ताखियों से भरी दुनिया में आने के लिए तैयार हो जाइए.'

शनाया और विक्रांत की फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है. इसमें म्यूजिक विशाल मिश्रा का है, जिन्होंने बीते कुछ सालों में बेहद खूबसूरत म्यूजिक एल्बम रिलीज किए हैं. शनाया और विक्रांत की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement