scorecardresearch
 

जबसे तमन्ना का नाम लिया, पीछे पड़ गए हैं पैपराजी, मैंने वॉर्न‍िंग दे रखी है, बोले विजय वर्मा

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए एक्टर विजय वर्मा ने पैपराजी कल्चर पर बात की. अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए विजय ने बताया कि उन्हें पहले कोई नहीं पूछता था. कभी कहीं स्पॉट नहीं होते थे, लेकिन जब से उनकी लाइफ में तमन्ना की एंट्री हुई है, पैपराजी भी मिल जाते हैं.

Advertisement
X
विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया
विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सुजॉय घोष की जाने जान चर्चा में है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. ना सिर्फ ऑडियन्स बल्कि फिल्म जगत से भी टीम को खूब सराहना मिल रही है. जाने जान में विजय वर्मा, करीना कपूर और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं. हाल ही में मुंबई में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत शामिल हुए. दोनों ने कई मुद्दों पर बात की, जिसमें से एक पैपराजी कल्चर भी रहा. पैप कल्चर पर बोलते हुए विजय ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि ये सब तमन्ना भाटिया के उनकी लाइफ में आने के बाद से हुआ है. 

तमन्ना की वजह से मिली पहचान

आजकल पैपराजी का जमाना है, हर सेलेब कहीं ना कहीं स्पॉट होता है. कुछ स्टार्स इससे रिलेट करते हैं, कुछ को इससे खासी परेशानी होती है. जयदीप ने कहा कि कैमरा के लिए हर वक्त पोज करना उनके लिए आसान नहीं है. उन्होंने कई बार कोशिश की लेकिन फेल साबित हुए. लेकिन विजय की कहानी इनसे बिल्कुल परे है. विजय ने बताया कि उन्हें पहले कहीं भी पैपराजी स्पॉट नहीं करते थे, लेकिन अब वो जहां भी जाते हैं, उन्हें पैप्स मिल जाते हैं. 

विजय ने कहा- मैंने बहुत अच्छी तरह से अब हैंडल किया हुआ है. लेकिन ये सब पहले नहीं था. जब से मैंने तमन्ना को डेट करना शुरू किया है, तब से हर किसी का दिमाग खराब हो गया है. और अब ये मेरे कंट्रोल से बाहर हो गया है. अब वो मेरे दरवाजे पर आ जाते हैं. मतलब इससे पहले कभी कोई मेरे दरवाजे पर नहीं आया था ऐसे. मैं बिल्डिंग से बाहर निकला और मैंने कहा कि मेरे इस स्पेस में कोई नहीं आएगा. इस दहलीज से इधर कभी मत आना, मैं अंधेरी के किस एरिया में रहता हूं ये सिर्फ मुझे ही पता होना चाहिए, किसी और को नहीं. मुझे आप मेरे घर के बाहर नहीं चाहिए. 

Advertisement

मतलब मुझे अच्छा लगता है उनसे बात करके, लेकिन वो मेरे दोस्त नहीं हैं, मुझसे पर्सनल सवाल नहीं कर सकते हैं. वो जर्नलिस्ट नहीं हैं. बल्कि कोई भी मुझसे पर्सनल सवाल नहीं कर सकता मेरी मर्जी के बिना. हां, लेकिन उनसे बात करके अच्छा लगता है. 

जब शाहरुख ने किया कॉल

इसी के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ने अपने रोल चॉइस और जाने जान फिल्म को लेकर भी काफी बातें की. जयदीप और विजय FTII के दिनों के साथी हैं. बातचीत के दौरान दोनों ने बताया कि वो हॉस्टल में एक बाथरूम से दूसरे बाथरूम तक में फिल्मों के डायलॉग्स को रिपीट किया करते थे. विजय और जयदीप दोनों ही अब बड़े स्टार हो चुके हैं. दोनों की ही एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं. विजय ने बताया कि फिल्म देखने के बाद शाहरुख खान तक ने उन्हें कॉल कर के बधाई दी थी. 

इस बात का जिक्र करते हुए जयदीप ने कहा- वो मेरे लिए मोमेंट था. उन्होंने कहा अगर आप बहुत बिजी नहीं हैं तो थोड़ी सी बात करनी है, शाहरुख बोल रहा हूं. मैंने उनको कहा अगर मुझे हार्ट अटैक आया तो उसके जिम्मेदार आप होंगे. उनकी फिल्में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर देख के बड़े हुए हैं. लेकिन मैंने उनके साथ रईस में बहुत छोटा सा रोल किया था. बहुत ही अचानक से रात को साढ़े ग्यारह बजे फाइनल हुआ, सुबह 7 बजे शूट हुआ. शाहरुख के साथ काम करना बेहद अमेजिंग रहता है. जैसे वो बात करते हैं, जैसे वो बिहेव करते हैं, वो बहुत शानदार है. वो हर एक छोटी चीज याद रखते हैं. विजय ने भी बताया कि वो बहुत अमेजिंग पर्सनैलिटी हैं. उनका चार्म ऐसा है कि आप उन्हें कभी भूल नहीं सकते हैं.

Advertisement

इसी के साथ जब आगे निभाने वाले रोल्स चॉइस को लेकर बात हुई तो, विजय ने कहा हिंदी पत्रकार को रोल निभाना चाहेंगे. वो जो बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करता है, जूझते हुए अपनी रिपोर्ट देता है. वहीं जयदीप ने कहा मैं लीक से हटकर कुछ जरूर करना चाहूंगा. काम अच्छा मिले तो मैं पैसा नहीं देखूंगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement