scorecardresearch
 

तानाशाह वाले बयान पर फंसे अर्जुन रेड्डी स्टार, आलोचकों को यूं दिया जवाब

विजय का बयान वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था  कि मुझे नहीं लगता कि सबको वोट डालने का अधिकार होना चाहिए और तानाशाही के फायदे भी हैं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे चुनाव में खड़ा नहीं होना चाहता जहां लोग शराब और पैसों को लेकर वोट डालते हैं. मैं तानाशाह बनना पसंद करूंगा.

Advertisement
X
विजय देवराकोंडा सोर्स इंस्टाग्राम
विजय देवराकोंडा सोर्स इंस्टाग्राम

अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवराकोंडा अपने हालिया पॉलिटिकल बयान के चलते काफी विवादों में हैं. उन्होंने कहा था कि वे लोकतंत्र जैसे सिस्टम के बजाए एक तानाशाह बनना पसंद करेंगे और लोगों की बेहतरी के लिए काम करना पसंद करेंगे. विजय के इस बयान पर सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने उनकी आलोचना की थी और एक्टर गुलशन दैवेया ने भी कहा था कि विजय को अपने बाल कटाने चाहिए ताकि उनके सिर से प्रेशर कम हो सके. हालांकि विजय इन आलोचनाओं से विचलित नहीं हैं और उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे अपने खास अंदाज में इस विवाद पर अपनी राय रखी है.

विजय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे एक डार्टबोर्ड पर कुल्हाड़ी से निशाना लगाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद विजय पोज करते हैं और स्क्रीन पर लिखा आता है 'एक भलाई करने वाला, मस्ती करने वाला तानाशाह.' इस वीडियो के साथ उन्होंने फन स्माइली भी शेयर की है. साफ है कि इस वीडियो के सहारे विजय अपने आलोचकों को उनके हर बयान को गंभीरता से ना लेने का मैसेज कहीं ना कहीं देते हुए दिख रहे हैं.

विजय ने कहा था, तानाशाह बनकर बदलाव लाना पसंद करूंगा

गौरतलब है कि फिल्म कंपैनियन के साथ बातचीत में विजय का बयान वायरल हो गया था. उन्होंने कहा था  कि मुझे नहीं लगता कि सबको वोट डालने का अधिकार होना चाहिए और तानाशाही के फायदे भी हैं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे चुनाव में खड़ा नहीं होना चाहता जहां लोग शराब और पैसों को लेकर वोट डालते हैं. मैं तानाशाह बनना पसंद करूंगा. मुझे लगता है कि इस तरीके से आप बदलाव ला सकते हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Good times & Great clothes 😉 Nowhere else in the world but - @therowdyclub! #DGAFcoords

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

उन्होंने आगे कहा कि कहने का मतलब है कि शायद आपको नहीं पता है कि देश के लिए क्या अच्छा है लेकिन मुझे देश को लेकर अपने विचारों को लेकर पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरा हूं और पांच दस सालों तक आप मेरे तरीकों से चल कर देखिए और आपको एहसास होगा कि मेरे प्रयासों के बाद देश कितने अच्छे हालातों में है. मुझे लगता है कि किसी तानाशाह को ऐसे सोचना चाहिए. मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं तानाशाही एक अच्छा तरीका है लेकिन इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपका लीडर एक अच्छा इंसान होना चाहिए जिसके देश की प्रगति और विकास को लेकर सकारात्मक विचार होने चाहिए. 

 

Advertisement
Advertisement