
फेयरीटेल वेडिंग के बाद अब साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट रोमांटिक कपल नयनतारा और विग्नेश अपना हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नयनतारा और विग्नेश थाईलैंड की खूबसूरत लोकेशन के बीच एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. विग्नेश ने अब अपने हनीमून से अपनी डार्लिंग वाइफ की स्टनिंग फोटो शेयर की है.
हनीमून एन्जॉय कर रहे न्यूलीवेड नयनतारा और विग्नेश
हनीमून की फोटो में न्यूली मैरिड नयनतारा डेनिम जंपसूट में काफी स्टनिंग लग रही हैं. न्यूड मेकअप और हवा में उड़ते नयनतारा के बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. नयनतारा के फोटो के बैकग्राउंड में खूबसूरत लोकेशन देखने लायक है.
प्रियंका चोपड़ा ने पति-बेटी को गिफ्ट किए मैचिंग स्नीकर्स, दिल को छू लेगी फादर-डॉटर की बॉन्डिंग

प्रिंटेड बिकिनी में Malaika Arora का सिजलिंग लुक, पानी में दिया किलर पोज
नयनतारा और विग्नेश एक दूसरे संग बेशुमार प्यार करते हैं. दोनों एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब विग्नेश ने नयनतारा की फोटो शेयर करके ये तो जाहिर कर दिया कि वो अपनी स्वीट वाइफी से कितना प्यार करते हैं.
लंबे रिलेशनशिप के बाद हमसफर बने नयनतारा-विग्नेश
नयनतारा और विग्नेश ने 9 जून को एक दूसरे संग ग्रैंड वेडिंग की थी. नयनतारा और विग्नेश ने 7 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद एक दूसरे का हाथ थामा है. दोनों की शादी में शाहरुख खान के अलावा रजनीकांत और कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे. शादी चेन्नई में हुई थी. दोनों की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था.
नयनतारा का ब्राइडल लुक भी काफी चर्चा में रहा था. रेड वेडिंग आउटफिट को नयनतारा ने ग्रीन कलर की कुंदन की खूबसूरत जूलरी के साथ टीम अप किया था. वे ब्राइडल लुक में काफी खूबसूरत लगी थीं और अब हनीमून की तस्वीर में भी उनकी खूबसूरती का जवाब नहीं.