इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया. फैन्स, परिवार और शहनाज गिल सभी सदमे में हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं रहे. हाल ही में दिवंगत एक्टर के बेस्टफ्रेंड विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर लाइव सेशन किया. इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सिद्धार्थ बहुत अच्छा बंदा था.
विद्युत ने दी श्रद्धांजलि
विद्युत ने बताया कि सिद्धार्थ हमेशा जिम में काफी अच्छी तरह ड्रेसअप होकर आते थे. साल 2004 में इन्होंने जिम जाना शुरू किया था. कोई वहीं जिम में ऐसा व्यक्ति नहीं था जो उनसे न डरता हो. खासकर उनकी पर्सनैलिटी देखकर. वहीं, कोई ऐसा नहीं था जो उनसे प्यार न करता हो. इनके अंदर का सोल देखकर. विद्युत ने कहा कि सिद्धार्थ जिससे भी मिलते थे, उसे अपना बना लेते थे.
सिद्धार्थ 'मर्द' थे. इसके बारे में बताते हुए विद्युत ने कहा कि सिद्धार्थ की परवरिश तीन महिलाओं ने की है. उनकी मां और दोनों बहनें. जिन पुरुषों की परवरिश महिलाओं द्वारा होती है, वह असली मर्द होते हैं. सिद्धार्थ की मां रीटा हम सभी को घर का पका खाना खिलाती थीं, जब हम यंग थे. यह उन लोगों के लिए एक लग्जरी थी जो भारत के अलग-अलग कोने से आते थे.
विद्युत जामवाल ने गर्लफ्रेंड संग की सीक्रेट सगाई! नेहा धूपिया ने दी बधाई
विद्युत ने बताया कि सिद्धार्थ हमेशा उन्हें अपनी हायाबूसा बाइक देते थे, जब भी उन्हें किसी लड़की को डेट पर लेकर जाना होता था. यह सभी चीजें बताते हुए विद्युत की आंखें नम हो रही थीं. उन्हें अपने दोस्त की याद आ रही थी. बता दें कि विद्युत जामवाल कुछ समय से सुर्खियों में आए हुए हैं. कहा जा रहा है कि विद्युत ने नंदिता महतानी से गुचपुच सगाई कर ली है. दोनों को हाल ही में ताजमहल पर स्पॉट किया गया. यहां उनकी तस्वीरों में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए.