scorecardresearch
 

Tiger Shroff-Hrithik Roshan से तुलना पर Vidyut Jammwal बोले- वे बेहतरीन एक्शन स्टार्स पर मैं टॉप...

विद्युत से पूछा गया क‍ि वे खुद को दूसरे एक्शन स्टार्स से कैसे अलग सेट करते हैं. इस पर विद्युत ने कहा- 'जितने भी जेंटलमेन का नाम आपने लिया वे सभी बेहतरीन एक्शन स्टार्स हैं, पर मैं दुन‍िया का टॉप मार्शल आर्ट‍िस्ट हूं. ऑफ‍िश‍ियली. मैं हर वक्त काम करता हूं, चाहे नींद में या जागी अवस्था में.

Advertisement
X
व‍िद्युत जामवाल-टाइगर श्रॉफ
व‍िद्युत जामवाल-टाइगर श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व‍िद्युत ने खुद को बताया टॉप मार्शल आर्ट‍िस्ट
  • टाइगर-ऋत‍िक से तुलना पर दिया बयान

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल इस वक्त अपनी अपकम‍िंग एक्शन फिल्म खुदा हाफ़िज चैप्टर 2: अग्न‍िपरीक्षा के प्रमोशन में व्यस्त हैं. प्रमोशन के बीच हाल ही में विद्युत ने एक इंटरव्यू में अपने कन्टेंपररी को-स्टार्स के साथ तुलना पर बड़ा बयान दिया है. विद्युत की तुलना उनके समकक्ष एक्टर्स टाइगर श्रॉफ, ऋत‍िक रोशन, आद‍ित्य रॉय कपूर से की गई, जिसके बाद एक्टर ने कहा क‍ि वे खुद को दुन‍िया के टॉप मार्शल आर्टिस्ट समझते हैं.

खुद को बताया दुन‍िया का टॉप मार्शल आर्ट‍िस्ट 

फ‍िल्म कंपेन‍ियन के साथ हुई बातचीत में विद्युत से पूछा गया क‍ि वे खुद को दूसरे एक्शन स्टार्स से कैसे अलग सेट करते हैं. इसपर विद्युत ने कहा- 'जितने भी जेंटलमेन का नाम आपने लिया वे सभी बेहतरीन एक्शन स्टार्स हैं पर मैं दुन‍िया का टॉप मार्शल आर्ट‍िस्ट हूं. ऑफ‍िश‍ियली. मैं हर वक्त काम करता हूं चाहे नींद में या जागी अवस्था में. मैं हमेशा सतर्क रहता हूं और इसी तरह मैं अपने हुनर को तरासता हूं.' 

कहां है मेड इन इंड‍िया गाने वाली Alisha Chinai, क्यों नहीं गाती अब गाने?

जैकी चैन से होती है एक्टर की तुलना 

'कभी कभी लोग मेरी तुलना जैकी चैन या Tony Jaa या अन्य दिग्गज हस्त‍ियों से कर देते हैं. ये बेहद कमाल है क‍ि लोग आपको सबसे बेस्ट लोगों से कंपेयर कर रहे हैं. यह कहना कुछ ऐसा है- विद्युत तुम जब डांस करते हो, तो माइकल जैकसन जैसे लगते हो. Wow! तो इसके लिए आपको हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है.'

Advertisement

Shah Rukh Khan Pathaan New Look: शाहरुख खान के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे, पठान से सामने आया नया लुक, फैंस ने बताया- Blockbuster 

उन्होंने आगे बताया क‍ि वे अपने हुनर को सिर्फ शारीर‍िक तौर पर ही नहीं, बल्क‍ि मानस‍िक तौर पर भी निखार रहे हैं. एक्टर ने खुदा हाफ़िज के एक सीन का जिक्र करते हुए कहा- 'एक सीन है कसाईयों के साथ और मैंने सोचा, ठीक है ये वो पर‍िस्थ‍ित‍ि है जिससे कई लोग गुजरते हैं. पर अगर मैं इसमें होता तो कैसे लड़ता. और बस इस तरह हमने वहां अपना काम किया. तो जब मैं किसी एक्शन सीन के बारे में सोचता हूं, उसे कोर‍ियोग्राफ करता हूं, और मैं स्क‍िल्ड हूं, तो मैं उसमें कुछ अलग करने की सोचता हूं.'

 

Advertisement
Advertisement