scorecardresearch
 

ऑस्कर की रेस में विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट', एक्ट्रेस ने जताई खुशी

विद्या बालन ने फिल्म में एक हाउसवाइफ का किरदार निभाया है जो कि मेल डॉमिनेटिंग परिवार में रह रही है. फिल्म में मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है, जो प्रत्येक झटके के साथ उथल-पुथल हो जाता है और एक सुखद स्पर्श के साथ सेटल हो जाता है.

Advertisement
X
नटखट का एक सीन
नटखट का एक सीन

शान व्यास के डायरेक्शन और रॉनी स्क्रूवाला व विद्या बालन के प्रोडक्शन की फिल्म "नटखट" काफी चर्चा में है. महज 33 मिनट की ये शार्ट फिल्म बताती है कि घर ही वो जगह है जहां हम उन मूल्यों को सीखते हैं जो हमें सही मायने में आकार देते हैं. ये एक ऐसी कहानी है जिसमें मां का किरदार निभा रही विद्या बालन का ध्यान अपने बेटे सोनू (सानिका पटेल) पर जाता है कि किस तरह वो भी अपने परिवार के पुरुषों की तरह ही दूसरे महिलाओं के प्रति दुराचार और अपमान की भावना रखता है.

विद्या बालन ने फिल्म में एक हाउसवाइफ का किरदार निभाया है जो कि मेल डॉमिनेटिंग परिवार में रह रही है. फिल्म में मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है, जो प्रत्येक झटके के साथ उथल-पुथल हो जाता है और एक सुखद स्पर्श के साथ सेटल हो जाता है. 2020 के अशांत साल के दौरान, नटखट ने अपना सफर जारी रखा और दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय (वर्चुअल) फिल्म समारोहों में इसकी स्क्रीनिंग की गई.

अवॉर्ड शोज में नटखट ने मचाई धूम
इसका वर्ल्ड प्रीमियर ट्रिबेका का वी आर वन: ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था जिसके बाद इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में इसकी स्क्रीनिंग की गई थी और फिल्म ने जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड अपने नाम किया था. इस शॉर्ट फिल्म को लंदन और बर्मिंघम में लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल, साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल - ऑरलैंडो / फ्लोरिडा फिल्म फेस्टिवल के लिए भी इनवाइट किया गया था और मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की थी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में नटखट को विजेता घोषित किया गया था और ऑस्कर 2021 की योग्यता के लिए नामांकित किया गया था. लेकिन यह 2020 का उनका आखिरी फेस्टिवल नहीं था, इस साल की समाप्ति नटखट के साथ मोजैक इंटरनेशनल साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल और इंटरनेशनल किड्स फिल्म फेस्टिवल के साथ हुई. LXL आइडियाज से जन्मा IKFF भारत का सबसे बड़ा चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल है, जिसका उद्देश्य दुनिया के दूरदराज हिस्सों में बच्चों को प्रेरणादायक, सार्थक और विश्व स्तर पर विविध सिनेमा देना है!

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

यह इस फेस्टिवल में एक वयस्क जूरी के साथ था, जिसमें फिल्म और शिक्षा के क्षेत्र में 12 विशेषज्ञ शामिल थे, और भारत, इटली, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ताइवान, किर्गिस्तान और अमेरिका के स्कूलों से चुने गए 45 सदस्यों की चाइल्ड जूरी ने नटखट को सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट (13+ वर्ष) के लिए पुरस्कार प्रदान किया था. 

'परफेक्ट है ये शॉर्ट फिल्म'
इटली के गिफोनी फिल्म फेस्टिवल की एक चाइल्ड जुरीर, एंजेलिका ला रोक्का ने कहा, "यह शार्ट फिल्म एकदम परफेक्ट है. नटखट कुप्रथाओं और पितृसत्ता के सामाजिक खतरे के खिलाफ एक संभावित समाधान के विचार को पुष्ट करता है. यह दिखाता है कि घर पर बच्चे का पालन-पोषण वह होता है जहां आप वास्तविक शिक्षा शुरू करते हैं और इस शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद (मुख्य रूप से बाल कलाकारों द्वारा), संदेश बहुत अच्छी तरह से पेश किया गया है."

Advertisement

क्या बोले डायरेक्टर शान व्यास?
निर्देशक शान व्यास ने कहा, “नटखट को चीजों को बदलने के लिए बहुत शांत लेकिन शक्तिशाली आग्रह के साथ बनाया गया था. पृथ्वी के हर कोने तक पहुंचने और दुनिया को यह बताने के लिए कि घर से बदलाव शुरू होता है. ऑस्कर की दौड़ के लिए इस चयन से हम बहुत खुश हैं. मुझे लगता है कि दुनिया को पिछले कुछ वर्षों में बनी भारतीय फिल्मों की जबरदस्त क्वालिटी का पता लगाना बाकी है और हम उम्मीद करते हैं कि अगर नटखट शॉर्टलिस्ट में जगह बना लेती हैं तो यह हमारे सिनेमा में उस दिलचस्पी को फिर से जिंदा कर देगी. "

क्या बोलीं विद्या बालन?
विद्या बालन ने कहा, "एक साल जो अशांत रहा है, उसमें हमारी फिल्म का ऑस्कर के लिए क्वालिफाई करना बहुत अच्छा लगा. यह फिल्म मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से करीब है क्योंकि इसने मुझे अभिनेता और निर्माता की दोहरी भूमिकाएं निभाने का मौका दिया है." निर्माता, रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, "यहां तक ​​कि इस कठिन वक्त में भी, रचनात्मकता और कंटेंट ने पनपने का अपना तरीका ढूंढ लिया है. इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल और पुरस्कार समारोहों ने नए तरीकों से आगे बढ़ना जारी रखा है. हमारी फिल्म नटखट ने महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करते हुए पिछले साल दुनिया का सफर किया है और एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है. हम ऑस्कर 2021 के लिए रोमांचित हैं."

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

 

Advertisement
Advertisement