बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ राजस्थान में हैं. दोनों ही 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. फैन्स शॉक्ड हैं कि दोनों ने कभी एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया है, फिर भी कैसे दोनों रिलेशनशिप और अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों ने ही सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए कभी स्पेशल मोमेंट्स शेयर नहीं किए. रिलेशनशिप को लेकर भी इसका कोई खास इतिहास नजर नहीं आता है. हालांकि, विक्की कौशल ने इसी साल अक्टूबर के महीने में कटरीना कैफ के लिए एक पोस्ट शेयर की थी, जिसके साथ एक्टर ने एक बेहद स्वीट पोस्ट लिखी थी.
विक्की ने जब कटरीना कै लिए शेयर की थी पोस्ट
साल 2019 अक्टूबर में कटरीना ने खुद की ब्यूटी कंपनी शुरू की थी. बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सेलेब्स ने कटरीना कैफ को ब्यूटी ब्रैंड को शुरू हुए एक साल होने पर बधाई दी थी, लेकिन विक्की की पोस्ट जरा खास नजर आई थी. कटरीना की ब्यूटी ब्रैंड का वीडियो शेयर करते हुए विक्की ने लिखा था, "कटरीना कैफ तुम्हें बधाई हो. ब्रैंड के लिए ऑल द बेस्ट. इसी तरह चमकती रहो."
दूल्हा-दुल्हन अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस दौरान की कई फोटोज सामने आई थीं. शादी में शामिल होने वाले गेस्ट अभी भी पहुंच ही रहे हैं. सेलिब्रिटी कपल ने गेस्ट के लिए जंगल सफारी रखी है जो वेडिंग वेन्यू से केवल आधे घंटे की दूरी पर है. रणथम्बोर नेशनल पार्क में सभी कल सुबह नाश्ता करेंगे.
जब Katrina Kaif ने बताया किन तीन चीजों से लड़के पा सकते हैं उनकी अटेंशन?
वेडिंग वेन्यू के बाहर भारी मात्रा में सिक्यूरिटी लगाई गई है, जिससे ट्रैफिक पर सावधानी बरती जा सके. इसके अलावा दोनों ही शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन देंगे, जहां इंडस्ट्री के सभी सेलिब्रिटीज शामिल होंगे. शादी में करीब 120 मेहमानों के पहुंचने की बात सामने आ रही है. कोविड-19 को देखते हुए दोनों की शादी में खास इंतजाम किए गए हैं.