बीते जमाने के जाने-माने एक्टर रंजीत अब फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ समय बीता रहे हैं. हिंदी फिल्मों में उन्हें उनके निगेटिव किरदारों के लिए जाना जाता है. खासकर रेपिस्ट के तौर पर रंजीत को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली. हाल ही में एक इंटरव्यू में रंजीत ने अपने फिल्मी करियर को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि 70 के दशक में उनकी रेपिस्ट इमेज कैसे बनी और कैसे महिलाओं का फैशन उनके करियर को खत्म कर देने की वजह बन गई.
बिना स्क्रिप्ट पढ़े साइन करते थे फिल्म
रंजीत कहते हैं- 'उन दिनों कोई भी शख्स फिल्म साइन करने से पहले उसकी स्क्रिप्ट नहीं पढ़ता था, बल्कि हीरोज को भी सिर्फ एक लाइन सुनाई जाती थी. मेरे जैसे एक्टर्स को लगता था कि अगल फिल्म निर्माता उनके पास आ रहे हैं तो जरूर उनके लायक कोई रोल होगा तभी उन्हें अप्रोच किया जा रहा है.'
'मैंने कभी किसी के स्क्रिप्ट में दखलअंदाजी नहीं की और ना ही मुझे इसकी जरूरत महसूस हुई. मुझे विलेन का रोल करने में कोई परेशानी नहीं थी. हां, इसकी वजह से शुरुआती समय में कुछ सामाजिक नुकसान भी हुआ था. मेरे परिवार को भी बाद में एहसास हो गया कि ये सिर्फ मेरा किरदार है. मैंने कभी अपने करियर की प्लानिंग नहीं की, जो भी मुझे मिला उसी में मैं खुद को ढालता गया.'
प्रभास ने करीना कपूर के घर भेजी बिरयानी, बोलीं- 'बाहुबली का खाना जरूर बेस्ट होगा'
रंजीत को रेप स्पेलिस्ट कहते थे लोग
आगे रंजीत ने बताया कि भले ही उन्होंने रेपिस्ट का किरदार निभाया पर उनके को-स्टार्स हमेशा उनके साथ कंर्फटेबल रहे. वे कहते हैं- 'मैं अपनी हीरोइन्स को सहज महसूस करवाने के लिए सब कुछ करता था. मेरे इस अच्छे बर्ताव के लिए ही किसी भी रेप सीन के लिए फिल्म निर्माता मुझे उस सीन के लिए बुलाया करते थे, चाहे मैं उस फिल्म का हिस्सा नहीं भी हूं तब भी. वे मुझे रेप स्पेलिस्ट कहने लगे थे. उन दिनों ये अश्लील नहीं था, हमारा सेट फॉर्मेट होता था- हीरो, हीरोइन, कॉमेडियन, विलेन, बहन, मां. आज की तरह नहीं कि लव मेकिंग सीन्स हो रहे हों.'
येलो मोनोकनी में परिणीति चोपड़ा का छाया सिजलिंग Video, यूं स्विम करती आईं नजर
'मैं हमेशा मजाक करता हूं कि फैशन में बदलाव ने मेरे करियर को खत्म कर दिया. महिलाएं छोटे कपड़े पहनने लगीं, तो फिर कुछ उतारने को ही नहीं रहा.'
जब घर के बाहर निकाल दिए गए थे रंजीत
द कपिल शर्मा शो में रंजीत कुछ समय पहले नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि एक छेड़छाड़ के सीन को देखने के बाद उनके परिवारवालों ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था. फिल्म शर्मिली में राखी के साथ उनके गंदे व्यवहार से भी रंजीत का परिवार बहुत नाराज था.