
1 जून 2021 को एक लोकप्रिय फिल्म, वीरे दी वेडिंग ने अपनी रिलीज के 3 साल पूरे किए हैं और इस खास मौके पर फिल्म की निर्माता रिया कपूर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे करीना ने अपनी स्टोरी पर री-पोस्ट किया है. करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म फीमेल फ्रेंडशिप और उनके उतार-चढ़ाव के बारे में थी. अब करीना ने भी रिया की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है और वीरे दी वेडिंग को 'कूल फिल्म' बताया है. करीना ने फिल्म में कालिंदी की भूमिका निभाई थी और उनके साथ सुमित व्यास नजर आए थे.
करीना ने शेयर किया पोस्ट
फिल्म के पलों को याद करते हुए करीना ने दावा किया कि सोनम, शिखा, स्वरा के साथ वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्म का हिस्सा बनना 'उनके जीवन का सबसे अच्छा फैसला' था. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रिया के इंस्टाग्राम पोस्ट को री-पोस्ट किया है. करीना ने लिखा, "मैंने सबसे अच्छा निर्णय लिया... इतनी अच्छी फिल्म #3YearsOfVeereDiWedding." पोस्ट में, करीना ने अपने सभी सह-कलाकारों, निर्माताओं को टैग किया और एक दिल का इमोटिकॉन भी लगाया.

रिया ने भी फिल्म के बारे में एक खास पोस्ट शेयर किया था और उसमें उन्होंने लिखा था, "हैप्पी 3 @vdwthefilm आपने मुझे फ्री कर दिया." उनके इस पोस्ट पर अनिल कपूर, शिखा तलसानिया और अन्य ने कमेंट कर प्यार भी बरसाया है. यहां तक कि स्वरा भास्कर ने भी सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट लिखकर फिल्म के 3 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. पिछले साल वीरे दी वेडिंग 2 को लेकर चर्चा थी. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
करीना कपूर खान वर्क फ्रंट
इस बीच फिलहाल करीना घर पर सैफ अली खान, बेटे तैमूर अली खान और अपने छोटे बेटे के साथ समय बिता रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को पिछली बार 2020 में आई फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था, जिसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान और अभिनेत्री राधिका मदान थीं. करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह अब आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी, जो 1994 की फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है.