scorecardresearch
 

जब वरुण धवन की बांहों में ड्राइवर ने तोड़ा दम, बोले टूट गया था, गीता पढ़कर म‍िली शांत‍ि

एक्टर वरुण धवन ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक पल ऐसा आया जहां उन्हें समझ आया कि वो सिर्फ एक ऑनस्क्रीन हीरो हैं रियल लाइफ में नहीं. उनके ड्राइवर की मौत ने उन्हें धार्मिक बना दिया. वो रामायण, भगवदगीता सब पढ़ने लगे, जिस वजह से उनका मन शांत हो पाया.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की लाइफ में एक ऐसा पल आया जब उन्हें तगड़ा झटका लगा. उस हादसे के बाद वो आध्यात्म की ओर झुके और उन्होंने रामायण पढ़ना शुरू कर दिया था. वरुण ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने ड्राइवर मनोज को अपनी बाहों में मरते हुए देखा तो उनकी जिंदगी बदल गई थी. 

वरुण ने बताया कि वो अपने ड्राइवर के बहुत करीब थे और उसकी मौत ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया. वरुण ने जीवन को अलग तरह से देखना शुरू कर दिया और यहां तक कि मदद के लिए भगवद गीता, रामायण और महाभारत जैसे पवित्र ग्रंथों की ओर भी रुख किया.

वरुण को दिखी सच्ची तस्वीर

एक इंटरव्यू में वरुण ने ड्राइवर मनोज की मौत के बारे में बताया. अपने आंसुओं को रोकते हुए वरुण ने कहा, "लंबे समय तक, मैं एक बुलबुले में जी रहा था. 35 की उम्र से पहले के वरुण और बाद के वरुण धवन में फर्क है." 

भावुक होते हुए वरुण ने कहा, "मैं खुद को एक आदर्शवादी तरीके से देखता था- कि मैं एक हीरो हूं, और मैं किसी का दिन बचा सकता हूं. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं सचमुच में एक ऑनस्क्रीन हीरो हूं जो सिर्फ भूमिका निभाता है. जिस दिन ड्राइवर की मौत हुई उस दिन मैंने खुद को फेल कर दिया था."

Advertisement

ड्राइवर की मौत से टूटा भ्रम

वरुण ने आगे बताया, "मैं मनोज के बहुत करीब था, जो कई सालों तक मेरा ड्राइवर था. जब हम काम कर रहे थे, तब अचानक उसकी मौत हो गई. मैंने सीपीआर किया. हम उसे लीलावती अस्पताल ले गए और समय पर उसे वहां पहुंचाया. ऐसा लगा जैसे हमने किसी की जान बचाई हो. लेकिन वो मेरी बाहों में ही मर गया था. ये समझना मुश्किल था कि उसकी मौत कितनी कैजुअली हुई थी. ये बस ऐसे ही हो गया था."

वरुण ने बताया कि उसकी मौत की वजह से काम के लिए मेरे नजरिए पर भी असर पड़ा. उन्होंने कहा, "अगर आप देखें तो मेरा काम भी कम हो गया है. मेरी दो साल बाद कोई फिल्म रिलीज हो रही है. बेबी जॉन दो साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसने सही मायने में मुझ पर बहुत असर डाला है. मैं परिवार को महत्व देने लगा हूं."

स्पिरिचुअल हुए वरुण

वरुण आगे बोले कि, "मुझे एहसास हुआ कि एक इंसान के तौर पर आपको आगे बढ़ना होगा. ये घटनाएं आपको हिला देती हैं, लेकिन आप एक जगह टिक कर नहीं रह सकते. मैंने भगवद गीता, महाभारत और रामायण पढ़ना शुरू किया- और वो भी बस ऐसे ही, यूंही शुरू कर दिया था, क्योंकि मेरे पास बहुत सारे सवाल थे."

Advertisement

वर्कफ्रंट पर बता दें कि वरुण धवन की पैन इंडिया फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. इसमें उनके साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी हैं. फिल्म थेरी की रीमेक है, लेकिन थोड़े ट्विस्ट ऐड किए गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement